Darshan Of Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा बनाए जा रहे रोपवे के विरोध में कटरा बंद के बावजूद माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के उत्साह और संख्या में कमी नहीं आई है. बंद के दूसरे दिन भी हजारों श्रद्धालु देश भर से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे.
माता वैष्णो देवी की यात्रा की शुरुआत कटरा में दर्शनी देवड़ी से होती है. गुरुवार (26 दिसंबर) को कटरा बंद के दूसरे दिन दर्शानी देवड़ी के पास माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार दिखी. देश बरसे हजारों श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
पीक माना जाता है कटरा में यह समय
गौरतलब है कि साल के अंतिम दो सप्ताह में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु रोजाना पहुंचते हैं.श्रद्धालुओं के हिसाब से भी कटरा में यह समय पीक माना जाता है और इन दो हफ्तों में लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करते हैं.
बंद के बावजूद दर्शन के लिए आए हैं श्रद्धालु
गुरुवार को कटरा बंद के बावजूद हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे हैं. दर्शानी देवड़ी के पास श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी. इनमें से अधिक तक श्रद्धालुओं को घर से निकलने के बाद कटरा बंद का पता चला लेकिन ये लोग माता के दर्शन के लिए आए हैं.
लंगर खाकर पूरी करेंगे माता की यात्रा
श्रद्धालुओं का दावा है कि वह माता के दर्शन किसी भी परिस्थिति में करेंगे. श्रद्धालुओं का दावा है कि कटरा बेशक बंद है लेकिन माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जगह-जगह पर खाने-पीने की व्यवस्था की है और ट्रैक पर कई जगह पर लंगर लगा हुआ है और वह वहीं लंगर खाकर माता की यात्रा पूरी करेंगे.माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में 14 किलोमीटर ट्रैक पर जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की मुफ्त व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कश्मीर में तापमान माइनस में पहुंचा, झील पर जमी बर्फ की परत बन गई क्रिकेट का मैदान