Katra Bandh: वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी मुश्किल? कटरा में हड़ताल तीन दिन के लिए और बढ़ी
Katra Bandh Extended: जम्मू-कश्मीर के कटरा में 25 दिसंबर से हड़ताल है. दुकानों पर ताला लटका है. इसकी वजह से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Katra News: जम्मू-कश्मीर के कटरा में 25 दिसंबर से जारी हड़ताल शुक्रवार (27 दिसंबर) को अगले 72 घंटे तक बढ़ा दी गई. अब 30 दिसंबर तक कटरा बंद रहेगा. श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने घोषणा की है कि इस दौरान कटरा में सभी गतिविधियां निलंबित रहेंगी.
कटरा बंद की वजह से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खाने से लेकर ट्रेवलिंग तक में परेशानी हो रही है. दिसंबर के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु वैष्णो माता का दर्शन करते हैं.
कटरा में क्यों हो रहा है विरोध?
दरअसल, पिछले महीने श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंदिर तक 12 किलोमीटर लंबे रास्ते पर चलने में चुनौतियों का सामना करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और अन्य लोगों को पहुंचाने में आसानी के लिए रोपवे शुरू करने का निर्णय लिया था.
रोपवे पर कितना खर्च?
250 करोड़ रुपये की प्रस्तावित रोपवे परियोजना का उद्देश्य ताराकोट मार्ग को सांझी छत से जोड़ना है, जो रियासी जिले में गुफा मंदिर की ओर जाता है.
क्या है संघर्ष समिति की मांग?
इसी ‘रोपवे’ परियोजना के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. दुकानदारों, खच्चर वालों और पालकी मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली समिति का कहना है कि रोपवे से स्थानीय व्यापार मालिकों की आजीविका समाप्त हो जाएगी. इस परियोजना को रद्द किया जाए.
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने क्या कहा?
साथ ही संघर्ष समिति की मांग है कि परियोजना के खिलाफ पूर्व में विरोध मार्च के दौरान हिरासत में लिए गए 18 सदस्यों को रिहा किया जाए.
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारी स्पष्ट मांग है कि इस परियोजना को रोका जाए, क्योंकि इससे कटरा के निवासियों की आजीविका को खतरा है, जिनमें से अधिकतर तीर्थयात्रा की अर्थव्यवस्था पर निर्भर हैं.’’
Jammu and Kashmir: पूरे कश्मीर में शीत लहर की स्थिति, जम्मू के मैदानी इलाकों में हो सकती है बारिश