Jammu Kashmir News: जम्मू के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से बनाए जा रहे रोपवे परियोजना का विरोध जारी है. 25 दिसंबर से जारी हड़ताल की अवधि को बढ़ा दिया गया है. वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने कटरा बंद की अवधि को अब 30 दिसंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया है. रोपवे परियोजना के विरोध में अनशन पर बैठे तीन आंदोलनकारियों की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर तीनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने 25 दिसंबर से 72 घंटे के कटरा बंद का आह्वान किया था. मांगे नहीं माने जाने पर शुक्रवार को समिति ने कटरा बंद को अगले 72 घंटे तक और बढ़ाने का ऐलान किया.
बंद की अगुवाई कर रही वैष्णो देवी संघर्ष समिति के कई नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नेताओं की गिरफ्तारी से आंदोलनकारियों का गुस्सा और भड़क गया है. करीब दो दर्जन नेताओं को पुलिस ने विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के विरोध में परिजन भी अनशन पर बैठे हैं. शुक्रवार को अनशन पर बैठे तीन युवकों की हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए तीनों को अस्पताल ले जाया गया.
30 दिसंबर नहीं खुलेंगे व्यापारिक प्रतिष्ठान
कटरा के उप जिला अस्पताल में तीनों को भर्ती किया गया है. वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बैठक बुलाया. बैठक में हड़ताल की अवधि को अगले 72 घंटे तक और बढ़ाने पर सहमति बनी. अब 30 दिसंबर तक कटरा बंद रहेगा. बंद के दौरान कटरा में कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा. श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू और पालकी वाले भी नहीं चलेंगे. श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का आरोप है कि रोपवे परियोजना से कटरा में करीब 40000 लोगों का रोजगार छिनने के साथ श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा का महत्व भी खत्म हो जाएगा.