Jammu Kashmir News: कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) के रोपवे प्रोजेक्ट (Ropeway Project) पर बवाल जारी है. माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर तक बनाए जाने वाले रोपवे का मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. बीजेपी विधायक बलदेव राज शर्मा ने पुलिस को शिकायत दी है. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद और मंत्री चौधरी लाल सिंह पर मामला दर्ज किया जाए.


बलदेव राज शर्मा ने चौधरी लाल सिंह पर रोपवे के खिलाफ आंदोलनकारियों को भड़काने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को चौधरी लाल सिंह समर्थकों के साथ कटरा पहुंचे. उन्होंने रोपवे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को भड़काया.


चौधरी लाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों को यहां तक कहा कि जिसको आपने वोट दिया है, उनके घर का घेराव करो, शीशे तोड़ो और पत्थर मारो. उन्होंने कहा कि चौधरी लाल सिंह के भड़काऊ भाषण से आंदोलनकारियों को बल मिला.


पुलिस तक पहुंचा कटरा रोपवे प्रोजेक्ट का मामला


कटरा विधायक ने कहा कि चौधरी लाल सिंह ने उनकी छवि भी धूमिल करने की कोशिश की. शिकायत में बलदेव राज शर्मा ने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार से चौधरी लाल सिंह बौखलाए हैं. अब ऐसे बयान देकर लोगों को उकसा रहे हैं.


गौरतलब कि नवंबर 27 को चौधरी लाल सिंह ने कटरा का दौरा किया था. उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे. हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों और कांग्रेस नेताओं से उन्होंने मुलाकात भी की थी. बता दें कि रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ दुकानदार, घोड़ा, पिट्ठी और पालकी वालों ने 72 घंटे की हड़ताल की थी. श्राइन बोर्ड के खिलाफ आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारी और पुलिस आमने सामने आ गये थे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रोपवे बनाने का फैसला लिया है. 


ये भी पढ़ें-


'तो भारत कैसे बचेगा?' नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने आखिर क्यों कही ये बात, जानें