Republic Day Celebration 2023: 74वें गणतंत्र दिवस से पहले वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गई. इस साल 6 कीर्ति चक्र और 15 शौर्य च्रक दिए जाएंगे.कीर्ति चक्र से सम्मानित होने वालों में मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के रोहित कुमार का नाम भी शामिल है.
वहीं मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख (मरणोपरांत) को नाम शौर्य चक्र पाने वालों की सूची में शामिल है. कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख भी जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान थे. जम्मू कश्मीर के इन दो जाबांज पुलिसकर्मियों को सैन्य सम्मान मिलने पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने इनके परिवार को बधाई दी है. उन्होंने इन सम्मानों के लिए रोहित कुमार और मुदासिर अहमद शेख का नाम चयनित करने के लिए रक्षा मंत्रालय के प्रति आभार भी जताया है.
मुदासिर अहमद शेख की शहादत
जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्सटेबल मुदासिर अहमद शेख को 25 मई 2022 को भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिली. इन आतंकियों अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था. संदिग्ध वाहनों की पहचान करने में माहिर रहे कॉन्स्टेबल मुदासिर अहमद शेख ने आतंकियों को ढूंढ निकाला. खतरा भांपते हुए आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
जवाबी कार्रवाई करते हुए कॉन्सटेबल मुदासिर घायल हो गए,लेकिन उन्होंने आतंकियों पर शिकंजा कसना जारी रखा.ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए.आतंकी घटना तो टल गई लेकिन कॉन्सटेबल मुदासिर शहीद हो गए. मुदासिर अहमद शेख के बाद गृहमंत्री अमित शाह पांच अक्तूबर को उड़ी स्थित घर उनके घर पहुंचे थे. उन्होंने मुदासिर की कब्र पर फूलों की माला भी चढ़ाई थी. उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे.
ये भी पढ़ें:- J&K Avalanche: जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में हिमस्खलन की चेतावनी, प्रशासन की अपील- 'अगले 48 घंटे घर में रहें लोग'