ASI Ram Babu: जम्मू-कश्मीर के इस शहीद एएसआई को मिला अशोक चक्र, 14 मुठभेड़ों के दौरान मारे थे 28 आतंकी
Ashok Chakra: देश में 73 वें गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर के शहीद एएसआई को अशोक चक्र दिया गया. वे 29 अगस्त 2020 को आतंकी हमले में शहीद हो गए थे.
Republic Day: देश के 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के शहीद एएसआई बाबू राम को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. ये पुरस्कार उनके मरणोपरांत शहीद एएसआई की पत्नी रीना रानी और बेटे माणिक को दिया गया है. एएसआई 29 अगस्त 2020 को एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे. तब उन्होंने उस हमले में तीन आतंकों को भी मार गिराया था.
14 मुठभेड़ों में रहे शामिल
मंगलवार की शाम को शहीद एएसआई बाबू राम को मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित करने की घोषणा हुई थी. उन्होंने आंतकवादी रोधी समूह में अपनी सेवा दी थी. अपनी सेवा के दौरान उन्होंने कुल 14 आंतकी मुठभेड़ों का सामना किया था. इन 14 मुठभेड़ों के दौरान उन्होंने कुल 28 आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर के दौरान बाबू राम 29 अगस्त 2020 को शहीद हुए थे. तब वे श्रीनगर की पंथा चौक के पास हाइवे पर आने-जाने वाले वाहनों की सुरक्षा पर तैनात थे. तभी अचानक तीन स्कूटी सवार आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवान पर हमला कर दिया. आतंकी उस जवान से हथियार भी छीनने लगे. वहां काफी भीड़ होने के कारण राम बाबू की टीम आतंकियों को निशाने पर नहीं ले सकी.
घर में घेरकर हुई मुठभेड़
भीड़ का फायदा उठाकर आतंकी पास के घर में छिप गए. जिसके बाद एएसआई ने आतंकियों का पीछा किया. जिसके बाद राम बाबू की टीम ने आतंकियों को घर में ही घेर लिया. राम बाबू की टीम और आतंकियों के बीच जबरदस्त गोलाबारी हुई. इस मुठभेड में एएसआई के हाथों लश्कर कमांडर शाकिब बाशीर भी मारा गया. इसी मुठभेड़ में एएसआई राम बाबू को गोली लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्होंने अंतिम सांस ली. हालांकि इस मुठभेड में शामिल तीनों आतंकियों को मार गिराया गया.
ये भी पढ़ें-
Padma Award 2022 : तारा जौहर को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित, जानिए कौन है ये