Kupwara Fire Breaks Out: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मंगलवार (22 अक्टूबर) आधी रात को आग लग गई. यह आग बाटोपरा के रिहायशी इलाके में लगी, जिसकी चपेट में आठ मकान आ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को भेजा गया और आग बुझाने के लिए कई घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
राहत कार्य के लिए अग्निशमन सेवा के अलावा आर्मी, पुलिस और स्थानीय निवासियों ने भी मदद की. बताया जा रहा है कि इस घटना में सात मकान जलकर खाक हो गए हैं. इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया गया है और आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.
रात 2 बजे लगी आग
इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है मकान धू-धूकर जल रहा है. पूरे इलाके में आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठ रही हैं. यह वीडियो रात 2 बजे का है. बता दें कि पहाड़ी और बर्फीला इलाका होने के कारण कश्मीर के क्षेत्र में मकान बनाने में लकड़ियों का प्रयोग बहुत अधिक मात्रा में किया जाता है. आग फैलने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण माना जा रहा है. हालांकि जांच से ही साफ हो पाएगा कि यह आग कैसे लगी है.
हाल के दिनों में बढ़ी हैं आग लगने की घटनाएं
कुछ दिन पहले भी कुपवाड़ा में एक तीन मंजिला मकान में आग लगई गई थी जिसकी वजह से लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई थी. जुलाई के महीने में कुपवाड़ा के ही हंदवाड़ा इलाके में आग लगी थी. यह आग भी आधी रात को लगी थी जिसमें कम से कम नौ मकानों को नुकसान हुआ था और कुछ मवेशियों की मौत हो गई थी.
पिछले महीने किश्तवाड़ जिले के मारवाह में भीषण आग लग गई थी जिसमें 70 से अधिक मकान जलकर खाक हो गए थे. आग पर काबू पाने के अनंतनाग से भी दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ी थीं. चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. वहीं, उमर अब्दुल्ला ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद किश्तवाड़ के मारवाह जाकर नुकसान का जायजा लिया था.
ये भी पढ़ें- गांदरबल आतंकी हमले में मारे गये शशि भूषण का हुआ अंतिम संस्कार, क्या बोले डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी?