Ladakh News: लद्दाख में शीतकालीन हेलीकॉप्टर सेवा 29 दिसंबर से शुरू होगी.सर्दियों के दौरान, भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने की वजह से लद्दाख आमतौर पर देश के बाकी हिस्सों से कट जाता है.


लेह,कारगिल और श्रीनगर के लिए शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर सेवा लेह से कारगिल और फिर कारगिल से श्रीनगर के लिए तथा श्रीनगर- कारगिल- लेह के लिए शुरू होगी.उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है.


स्थानीय लोगों को होगी सुविधा
पूरे लद्दाख संभाग में बर्फबारी के कारण राजमार्ग बंद होने से दिक्कतों का सामना कर रहें लद्दाख के कारगिल जिले के लोगों को अब और इंतजार नहीं करना होगा.बर्फबारी से उपजे हालात में राजमार्ग बंद होने के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों से जिले के लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जाएगा. इससे वहां के स्थानीय लोगों को परेशानी नहीं होगी.


कूरियर सेवा के तहत होगी शुरुआत
आपको बता दे कि कुछ दिनों पहले प्रशासन के अधिकारी ने बताया था कि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी के चलते बंद हो जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण लेह पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा ही विकल्प रहती है और यह सेवा भारतीय वायुसेना दे रही है. भारतीय वायुसेना के सहयोग से जिले के लोगों के लिए शुरू की जा रही कूरियर सेवा के तहत वायुसेना के एएन.32 विमान के लिए ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है. सेवा के तहत विमान सोमवार व बुधवार को उड़ेंगे. ये विमान कारगिल से लेह, श्रीनगर, जम्मू व वहां से वापस उड़ेंगे.


यह भी पढे़ें-


Hanle Valley In Ladakh: भारतीय सेना का दुश्मनों को कड़ा संदेश, 15000 फीट की ऊंचाई पर फहराया 76 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज


Rezang La War Memorial: 1962 की जंग के शूरवीर को राजनाथ सिंह का अनोखा सलाम, रक्षा मंत्री ने यूं दिया सम्मान, देखें तस्वीरें