Lavender Farming: जम्मू कश्मीर में लैवेंडर किसान ला रहे 'बैंगनी क्रांति', मक्का उगाने की पुरानी परंपरा छोड़ी
Lavender Farming: डोडा के किसानों का कहना है कि सुगंधित पौधों की अपरंपरागत खेती ने 'आत्मनिर्भर' बनाने में मदद की है. केंद्र सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) गौरवान्वित हैं.
Lavender Cultivation in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह इलाके में लगभग 2,500 किसानों ने लाभकारी लैवेंडर की खेती के लिए मक्का उगाने की सदियों पुरानी परंपरा को छोड़ दिया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भद्रवाह के किसानों ने सुगंधित फूल की खेती से देश में बैंगनी क्रांति लाकर इतिहास रच दिया है.
केंद्र सरकार के अरोमा मिशन का फायदा उठाकर लैवेंडर की खेती कर रहे डोडा जिले के किसानों का कहना है कि सुगंधित पौधों की अपरंपरागत खेती ने 'आत्मनिर्भर' बनाने में मदद की है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन (आईआईआईएम) ने सीएसआईआर-अरोमा मिशन अंतर्गत जम्मू संभाग के समशीतोष्ण इलाकों में 2018 में लैवेंडर की खेती को बढ़ावा दिया था.
लैवेंडर की खेती से भद्रवाह का नाम देश में महशहूर
संस्थान ने शुरुआती तौर पर डोडा, किश्तवाड़ और राजौरी जिलों में लोकप्रिय बनाने की कोशिश की. उपयुक्त ठंडी जलवायु और अनुकूल परिस्थितियों को पाकर भद्रवाह क्षेत्र के कुछ छोटे और सीमांत किसानों ने जोखिम उठाया और 2017 में लैवेंडर की खेती की ओर रुख किया. तब तक किसान केवल मक्का की खेती ही करते थे.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ''मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है, लैवेंडर की खेती की सफलता के कारण भद्रवाह का नाम देश में प्रसिद्ध हो गया है.'' उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ''जब हमने पहल शुरू की, लोगों को लैवेंडर की फसल और बाजार के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से नुकसान का डर था.
किसानों को सभी तरह की सरकार से मिल रही मदद
सरकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई पहल की, उसके चलते हजारों लोगों ने, विशेष रूप कर युवा पीढ़ी ने पारंपरिक फसल से लैवेंडर की ओर रुख किया. इसके बाद किसानों की आय बढ़ी और देश के अन्य हिस्सों के लिए प्रेरणा बनें.'' सिंह उधमपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. संसदीय क्षेत्र में डोडा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि उद्यमी खुशी से लैवेंडर के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिससे न केवल उनकी आय बढ़ी है, बल्कि दूसरों के लिए रोजगार भी पैदा कर रहे हैं. मंत्री ने कहा कि सरकार लैवेंडर से जुड़े किसानों को वित्त पोषण, प्रौद्योगिकी और विपणन सहित सभी तरह की मदद दे रही है, ताकि किसी भी स्तर पर समस्या का सामना न करना पड़े.