Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को शोपियां जिले में प्रवासी मजदूर की हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में संवेदनाएं पीड़ित परिवार और दोस्तों के साथ है. बता दें कि शुक्रवार को शोपियां के वंडिना मलहोरा इलाके में गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान अशोक चौहान के तौर पर की गयी. अशोक चौहान बिहार से जम्मू कश्मीर मजदूरी करने गया था.


पुलिस ने बताया कि संगम में मृतक मक्का बेचने का भी काम करता था. वंदना में बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. अशोक चौहान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया. आशंका जताई गयी कि आतंकवादियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया होगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया.


उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं अशोक चौहान की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करता हूं, आतंकवादियों ने कायराना हरकत की है. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. सुरक्षा बल अपराधियों को पकड़ने और इंसाफ दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाओं पीड़ित परिवार और दोस्तों के साथ है."


उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने हत्या पर जताया दुख


उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस और जिला प्रशासन को हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से लिखा, "दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अशोक चौहान की मौत की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. उन्होंने कहा हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार और दोस्तों के साथ है.


बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर पर दो गोली का निशान पाया गया था. पुलिस का मानना है कि लक्ष्य बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मजदूर के बिहार में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी गयी. बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 


ये भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के प्रस्ताव पर बड़ा अपडेट, LG मनोज सिन्हा ने लिया ये फैसला