Terror In Kashmir Valley: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को एक ग्रेनेड बरामद किया गया, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई. आनन फानन में ग्रेनेड को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. मिली जानकारी के अनुसार बारामूला के आजादगंज इलाके में ये ग्रेनेड मिला. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ये ग्रेनेड बीच सड़क पर कैसे आया. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच शुरू कर दी गई है. 


कश्मीर पुलिस को संदेह है कि इधर से कोई सुरक्षा वाहन गुजर रहा होगा जिससे यह ग्रेनेड सड़क पर आ गिरा. इसके साथ ही पुलिस ने ऐसी आशंका जताई कि यह काम किसी आराजक तत्व का हो सकता है. हालांकि पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


कहीं कोई आतंकी साजिश तो नहीं 


पुलिस अपनी जांच में इन पहलुओं को भी शामिल करेगी कि कहीं यह किसी आतंकी संगठन का काम तो नहीं. क्योंकि हाल के दिनों में प्रशासन ने आतंकियों पर नकेल जरूर कसी है. अभी शनिवार को ही कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है. उन्होंने नौशेरा सेक्टर में शनिवार को सीमा पार से घुसपैठ कर रहे एक आतंकी को मार गिराया. 


17 नवंबर की देर रात करीब 11 बजे आतंकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सीमा में घुसते ही सेना के जवानों ने आतंकियों को सरेंडर करने की चेतावनी दी लेकिन वे सरेंडर करने की बजाय वापस भागने लगे. तभी मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी मारा गया. 19 नवंबर को आतंकी का शव मिला. उसके बाद से गोला बारूद भी बरामद हुआ है. हाल के दिनों में घाटी में आतंकी वारदातों में कमी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- Avalanche In Jammu Kashmir: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में हिमस्खलन, चपेट में आए 3 जवान शहीद