Jammu-Kashmir: लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल लगातार तेज होती जा रही है. इसी बीच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का दल-बदल का सिलसिला भी शुरू हो गया. बात करें जम्मू-कश्मीर की तो यहां पूर्व डिप्टी सीएम मुजफ्फर हुसैन बेग के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है पूर्व डिप्टी सीएम मुजफ्फर हुसैन बेग अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी की रैली में पहुंचे हैं.
बारामूला सीट से उम्मीदवार बना सकती है बीजेपी
पूर्व डिप्टी सीएम मुजफ्फर हुसैन बेग को लेकर संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी उन्हें बारामूला से उम्मीदवार घोषित कर सकती है. आपको बता दें कि हुसैन बेग 2019 तक पीडीपी का हिस्सा थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया था.
कौन हैं मुजफ्फर हुसैन बेग?
मुजफ्फर हुसैन बेग का जन्म उत्तरी कश्मीर के जिला बारामुला के वादिना गांव में हुआ. अब तक उनकी सियासत पूरी तरह कश्मीर केंद्रित रही है. राजनीति में आने से पहले वे राज्य के महाधिवक्ता भी रहे. साल 1999 में स्व. मुफ्ती मोहम्मद सईद ने उनके साथ मिलकर ही पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नींव रखी थी. मुजफ्फर हुसैन बेग ने दो शादियां की हैं, पहली पत्नी से उनका तलाक हो चुका है. साल 2002 और 2009 में मुजफ्फर हुसैन बेग बारामुला से चुनाव जीत चुके हैं. साल 2005 में गुलाम नबी आजाद की सरकार में उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया था.
वहीं 2014 में उन्होंने बारामुला-कुपवाड़ा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. इसके कुछ सालों बाद मुजफ्फर हुसैन बेग पीडीपी में वो खुद को उपेक्षित महसूस करने रहे थे. साल 2019 के बाद उन्होंने पीडीपी छोड़ दी. पिछले साल नवंबर में जब वे अपनी अपनी पत्नी संग पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से मिलने पहुंचे तो काफी चर्चाएं हुई थीं वो फिर से पीडीपी में आ सकते हैं और उन्हें बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में इस सीट से किया उम्मीदवार का ऐलान