(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir Lok Sabha Election Voting: बारामुला और लद्दाख में वोटिंग जारी, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन की किस्मत का होगा फैसला
Jammu Kashmir Lok Sabha Election Phase 5 Polling: नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का बारामुला (Omar Abdullah) से चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट सियासी चर्चा के केंद्र मे है.
Jammu Kashmir Lok Sabha Election Voting Today: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई) को जम्मू-कश्मीर की बारामुला और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख संसदीय सीट सहित आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर सुबह से मतदान जारी है. जम्मू-कश्मीर के बारामूला संसदीय सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज, पीपुल्स कान्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन और इंजीनियर रशीद मैदान में हैं.घाटी के कद्दावर नेताओं के बीच मुकाबला होने की वजह से बारामुला सीट देशभर में सुर्खियों में है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का बारामुला से लोकसभा चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट इस बार श्रीनगर और अनंतनाग संसदीय सीट की सियासी चर्चा के केंद्र मे है.
#WATCH | Jammu and Kashmir: Voters queue up outside a polling booth in Nowgam
— ANI (@ANI) May 20, 2024
JKNC's vice president Omar Abdullah, JKPC chairman Sajjad Gani Lone are the the key candidates from this constituency. pic.twitter.com/e4t9o47qN7
उमर और लोन ने एक-दूसरे पर लगाए थे ये आरोप
बारामुला संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उमर अब्दुल्ला और सज्जाद गनी लोन के बीच ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे. दोनों ने एक-दूसरे को बीजेपी का एंजेंट होने के आरोप लगाए थे. उमर अब्दुल्ला ने चुनाव प्रचार के दौरा भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की फिर से बहाली बहाली का राग अलापा और जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं की रिहाई का भरोसा लोगों को दिया है.
पीपुल्स कान्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन ने खुले तौर पर कहा था कि वे नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी, कांग्रेस की राजनीति को प्रदेश से खत्म करना चाहता हूं. हमारी पार्टी नया कश्मीर देखना चाहती है. पीडीपी उम्मीदवार मीर मोहम्मद फैयाज भी अनुच्छेद 370 का जिक्र करते नजर आए. लोन ने बीजेपी पर भी कश्मीर के हितों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
रशीद इंजीनियर दूसरी लड़ रहे चुनाव
बारामुला लोकसभा सीट पर टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर रशीद दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इंजीनियर रशीद को इस सीट पर साल 2019 के चुनाव में 1.02 लाख वोट लिए थे. वहीं, पीपुल्स कान्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन ने पांच साल पहले इस सीट पर राजा एजाज अली को मैदान में उतारा था. एजाज अली को 1.03 लाख वोट मिले थे. बता दें कि बारामुला संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार शनिवार शाम को पांच बजे समाप्त हो गया था. लगभग सभी दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में अनुच्छेद 370 और जेलों में बंद कश्मीरी युवाओं की रिहाई को मुख्य मुद्दा बनाया है.
लद्दाख में तीन प्रत्याशी मैदान में
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह संसदीय सीट पर तीन उम्मीदवारों के बीच टक्कर है. बीजेपी ने सीटिंग एमपी की जगह ताशी ग्यालसन और कांग्रेस ने त्सेरिंग नामग्याल को मैदान में उतारा है. लेह से बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कारगिल से स्वतंत्र उम्मीदवार हाजी हनीफा जान भी चुनाव लड़ रहे हैं. हनीफा को नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस का समर्थन हासिल है.