INDIA TV and CNX Survey: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए गतिविधियां तेज हो गई हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन से मुकाबला करने और उसके सामने चुनौती पेश करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने एक होकर INDIA नाम का गठबंधन बनाया है. लोकसभा चुनाव की गतिविधियां तेज होने के साथ- साथ कई सर्वें एजेंसिया भी चुनावी सर्वे में जुट गई हैं. टीवी चैनल 'इंडिया टीवी'के लिए भी CNX नाम की एक एजेंसी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया है.
इस सर्वे में हर राज्य को लेकर एक अनुमान जताया गया है कि किस पार्टी को किस राज्य में कितनी सीटें मिल सकती हैं. इस सर्वे में देश के पहाड़ी राज्य जम्मू - कश्मीर की सीटों को लेकर भी एक अनुमान जताया गया है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लोकसभा की छह सीटे हैं. यहां की छह सीटों में से तीन-तीन बटी हुई हैं. यहां तीन सीटें बीजेपी तो तीन सीटें नेशलन कॉन्फ्रेंस के पास है. वहीं 'इंडिया टीवी'के लिए CNX ने जो सर्वे किया उसमें इस बार 50 फीसदी वोट बीजेपी को मिलता दिख रहा है.
बीजेपी को इस बार भी मिलेंगी तीन सीटें
वहीं कांग्रेस को 10 नेशनल कॉन्फ्रेंस को 17 पीडीपी को चार, डीएपी को सात और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलता सकता है. सीटों की बात की जाए तो बीजेपी को इस बार भी तीन सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं दो सीटें नेशलन कॉन्फ्रेंस के खाते में जा सकती हैं और एक सीट गुलाम नबी आजाद की पार्टी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को मिल सकती है. यानी इस सर्वे के मुताबिक, सीटों के मामले में कांग्रेस और पीडीपी का खाता खुलता नजर नहीं आ रहा है.
बता दें 2019 के लोकसभा चुनावों में भी राज्य में बीजेपी को तीन सीटें हासिल हुई थी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी भी तीन सीटें जीतने में कामयाबी पाई थी, जबकि 2019 के आम चुनाव में राज्य में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था. इसी तरह से पीडीपी को भी सबसे करारी हार मिली थी. पीडीपी को खाली हाथ रहना पड़ा था. इतना ही नहीं 2019 के चुनाव में पीडीपी को केवल 2.4 फीसदी वोट मिले थे.