Jammu- Kashmir: आज लोकसभा चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में BJP को मिलेंगी 3 सीट, सर्वे में सामने आई ये बात
Jammu- Kashmir: सर्वे में जम्मू -कश्मीर से आने वाली छह लोकसभा सीटों का भी अनुमान दिखाया गया है. इस सर्वे के मुताबिक यहां की छह लोकसभा में से बीजेपी को दो से तीन सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
Lok Sabha Election 2024 Survey: देश में साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में तमाम पार्टियां विधानसभा चुनावों के साथ- साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई हैं. पार्टियों के साथ ही अगल-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल्स भी सर्वे करने में जुट गई हैं. ये सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल्स लोकसभा चुनावों को लेकर अलग-अलग राज्यों का सर्वे कर रहीं हैं.
इस सर्वे के जरिए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर आज आम चुनाव हों तो किस राज्य में किस पार्टी को ज्याादा सीटें मिल सकती हैं. साथ ही किस राज्य में कोनसी पार्टी आगें और कौनसी सी पीछे है. ऐसा ही एक सर्वे टाइम्स नाउ नवभारत की तरफ से भी किया गया है. इस सर्वे में तमाम रज्यों को लेकर अनुमान लगाए गए हैं. इस सर्वे में जम्मू -कश्मीर से आने वाली छह लोकसभा सीटों का भी अनुमान दिखाया गया है. टाइम्स नाउ नवभारत के इस इलेक्शन सर्वे के मुताबिक जम्मू -कश्मीर की छह लोकसभा में से भारतीय जनता पार्टी को दो से तीन सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
कांग्रेस को जीरो से एक सीट मिलने का अनुमान
वहीं सर्वे के अनुसार कांग्रेस को जीरो से एक सीट मिलने का अनुमान है. महबूबा मूफ्ती की पार्टी पीडीपी को भी जीरो से एक सीट मिलती दिखाई दे रही है. इसी तरह फारूख अबदुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी दो से तीन सीटें मिलती दिख रही है. बता दें 2019 के लोकसभा चुनावों में भी यहां बीजेपी को तीन सीटें मिली थी. वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी तीन सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था. इसी तरह से पीडीपी को भी सबसे करारी हार का सामना करना पड़ा और वह एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. इतना ही नहीं 2019 के चुनाव में पीडीपी को केवल 2.4 फीसदी वोट शेयर हासिल हुआ.
वहीं कांग्रेस भले की कोई सीट न जीती हो, लेकिन उसके वोट शेयर में पांच फीसदी की बढ़ोतरी तो हुई थी. गौरतलब है कि इस बार कश्मीर में लोकसभा चुनाव धारा 370 के हटने के बाद हो रहा है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी यहां पिछले चुनावी नतिजों को दोहरा पाती है, या इस बार कश्मीर के चुनाव परिणाम अलग आते हैं.