Mehbooba Mufti News: पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीडीपी के साथ गठबंधन की गुंजाइश नहीं है. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Muftir) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम बीजेपी को हराने के लिए साथ मिलकर लड़ना चाहते थे लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के रवैये से निराशा हुई है.


महबूबा मुफ्ती ने कहा, "हमने जम्मू कश्मीर में सीट शेयरिंग के मसले को फारुक अब्दुल्ला साहब पर छोड़ दिया था लेकिन मुझे उमर अब्दुल्ला के बयान से दुःख हुआ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज हमारे साथ गलत किया है. हम मिलकर चुनाव लड़ना चाहते थे. हम हिन्दू मुस्लिम एकता की लड़ाई को लड़ रहे हैं." 


महबूबा ने आगे कहा, ''उमर साहब ने खुद कहा कि गठबंधन में है ही नहीं. हम तो चाहते थे कि PAGD बरकरार रहे. उन्होंने सीटों का जो कहा सो कहा ये कह दिया कि गठबंधन में है ही नहीं. पीजीएडी का काम, लोगों की आखिरी उम्मीद को तोड़ने का काम कहां से हुआ हम सभी जानते हैं.  कांग्रेस से बातचीत करेंगे. इंडिया गठबंधन में तो हैं. मिलकर बैठकर बात करेंगे.''


अनंतनाग सीट को लेकर यह बोलीं महबूबा
उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि वह अनंतनाग सीट पीडीपी को नहीं दे सकते क्योंकि वह वहां तीसरे स्थान पर रही थी. इस पर महबूबा ने कहा, '' 2014 में तो फारूक अब्दुल्ला हार गए, उमर अब्दुल्ला गंदरबल से हार गए तो इसका मतलब ये तो नहीं है कि जो चुनाव हार गया वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता.''






फारूक अब्दुल्ला पर महबूबा के ये आरोप
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''हमने लोकतांत्रिक गठबंधन बनाया था. एक यूनिक अलायंस था. जिस तरह से लफ्जों की मार से तितर-बीतर कर दिया जो कि निराशाजनक है. मैंने कोशिश की कि और फारूक साहब  को लेकर कहा कि ये हमारे सबसे बड़े नेता हैं, जो ये फैसला करेंगे हम मानेंगे. उन्होंने  बुलाकर बताना जरूरी नहीं समझा. बुलाकर कहते कि कार्यकर्ता और पूर्व विधायक नहीं मान रहे. उन्होंने आज पीएजीडी को मजाक बना दिया. हमने तो कोई खिलवाड़ नहीं किया.''


ये भी पढ़ेंLok Sabha Chunav 2024: उमर अब्दुल्ला का बयान, 'कांग्रेस से 2 सीटों पर हुई डील, PDP को हमने आउट नहीं किया बल्कि...'