Lok Sabha Chunav Result 2024: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने देश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी और एनडीए गठबंधन पर तंज कसा है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि केवल बीजेपी ही नहीं बल्कि एनडीए में मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और सिख का प्रतिनिधित्व नहीं है. फिर भी सरकार 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करेगी.
उमर अब्दुल्ला ने अपने 'एक्स' हैंडल पर लिखा, ''यह केवल बीजेपी की बात नहीं है बल्कि एनडीए मुस्लिम मुक्त, ईसाई मुक्त बौद्ध मुक्त और सिख मुक्त है और फिर भी सरकार 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करेगी.'' उमर अब्दुल्ला ने यह बात एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों को लेकर कहा है.
खुद बारामूला से चुनाव हार गए उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने निर्वाचित सांसदों के आंकड़ों को देखते हुए यह बात कही जिसके मुताबिक एनडीए की ओऱ से एक प्रतिशत से भी कम मुस्लिम, ईसाई, सिख और बौद्ध प्रत्याशियों को खड़ा किया गया था और इनमें से किसी का निर्वाचन नहीं हुआ हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के चुनाव परिणाम की बात करें तो उमर अब्दुल्ला की पार्टी से कश्मीर घाटी की तीन में से दो सीट उनकी पार्टी ने जीती है जबकि वह खुद बारामूला से चुनाव हार गए हैं. उधर, घाटी की दो सीट जीतने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुरुवार को बैठक बुलाई. जिसमें नवनिर्वाचित सांसद मियां अल्ताफ और आघा रुहुल्ला मेहदी मौजूद थे.
जम्मू में बीजेपी का दबदबा कायम
बीजेपी ने जम्मू क्षेत्र की दोनों सीटें अपने नाम कर ली है. उधमपुर और जम्मू में कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के अंतर्गत चुनाव लड़ा था लेकिन पिछले चुनाव की तरह उसे इस बार भी हार का सामना करना पड़ा. उधर, बीजेपी ने पूरे देश में 240 सीटें जीती हैं और वह बहुमत से दूर रह गई है. हालांकि एनडीए का नेतृत्व करते हुए यह केंद्र में सरकार बनाने जा रही है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir Lok Sabha Result: जम्मू-कश्मीर में बराबरी पर रही BJP और नेशनल कॉन्फ्रेंस, पढ़ें- किसे मिली कहां से जीत?