Maharashtra/ Jammu Kashmir Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1635 मरीज मिले, 29 की हुई मौत, जम्मू-कश्मीर में भी संक्रमण के 166 नए मामले सामने आए
Maharashtra/ Jammu Kashmir Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,635 नए मामले आये हैं, जबकि 29 लोगों की मौत हो चुकी है. जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 166 मामले सामने आये हैं.
Coronavirus Update: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1,635 नए मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78 लाख 56 हजार 994 हो गई है. इसके अलावा 29 कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1 लाख 43 हजार 576 हो गई है. इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 166, जबकि गोवा में 70 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 2,068 संक्रमण के मामले आये थे, जबकि इस महामारी से मौत के 15 मामले सामने आए थे.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, बीते 24 घंटे में 4,394 लोगों ने इस संक्रमण को मात दे दी है, इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या कुल संख्या 76 लाख 91 हजार 64 हो गई है. संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार 368 है, वहीं संक्रमण से ठीक होने की दर अब बढ़ कर 97.89 फीसद हो गई है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में संक्रमण के 201 नए मामले सामने आए और एक संक्रमित रोगी की मौत हुई.
जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 166 मामले, कोई मौत नहीं हुई 24 घंटे में
वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरसस संक्रमण के 166 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमितों की कुल संख्या 4 लाख 52 हजार 155 हो गई. इन सबके बीच सबसे सकारात्मक बात रही है कि, बीते 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.
अधिकारियों ने बताया कि, कोरोना संक्रमण के 103 मामले जम्मू संभाग से जबकि 63 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं. केंद्री शासित प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,294 है, जबकि 4 लाख 45 हजार 115 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. संक्रमण से अब तक 4,746 लोगों की मौत हो चुकी है.
गोवा में कोरोना से 70 लोग हुए हैं संक्रमित
गोवा में शनिवार को कोरोना वायरसस संक्रमण के 70 नए मामले सामने आने के बाद, संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 673 हो गई. इसके अलावा एक रोगी की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की तादाद 3,789 तक पहुंच गई है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब केवल 677 रह गई है, वहीं 2 लाख 40 हजार 207 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir: कश्मीर में आतंकियों पर नकेल कसने का काम जारी, हथियारों के साथ दो गिरफ्तार