Maharashtra: अजित पवार की बगावत पर उमर अब्दुल्ला का तंज, 'बीजेपी का यह पुराना खेल, पहले भी की कोशिश...'
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र में एनसीपी में मचे घमासान के बीच राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. अब जम्मू-कश्मीर की नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Maharasthra News: महाराष्ट्र में एनसीपी (NCP) में उठी बगावत पर अब जम्मू-कश्मीर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने एनसीपी में बगावत के लिए बीजेपी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह उसका पुराना खेल है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''बीजेपी ने अन्य राज्यों में भी टूट की कोशिश की है, कुछ में असफल रही, कुछ में सफल रही. यह बीजेपी का पुराना खेल है." अजित पवार ने बीते दिनों शरद पवार के उम्र का मुद्दा भी उठाया था और कहा था कि वह 83 वर्ष के हो गए हैं. सीधे-सीधे उन्हें रिटायरमेंट की नसीहत दे डाली थी. इस पर शरद पवार ने कहा था कि मैं चाहे 82 का रहूं या 92 का प्रभावी रहूंगा. वहीं, इस मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों को अजित पवार का वह बयान पसंद नहीं आया जिसमें उन्होंने शरद पवार के लिए सेवानिवृत्ति की मांग की थी.
इसके साथ ही नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इससे NCP से नुकसान होगा या नहीं उसके लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. जिस तरह की बातें अजीत पवार साहब ने शरद पवार साहब की उम्र के बारे में की उसे महाराष्ट्र के लोगों ने बिलकुल पसंद नहीं किया. यह तोड़-फोड़ का काम करना बीजेपी की पुरानी आदत है. यह पहली बार नहीं है.
इन पार्टियों ने भी माना बीजेपी को जिम्मेदार
अजित पवार ने अपने आठ विधायकों के साथ रविवार को महाराष्ट्र सरकार ज्वाइन कर ली थी. इसके बाद से ही एनसीपी में घमासान मचा हुआ है. अजित पवार के गुट ने एनसीपी के चुनाव चिह्न पर दावा ठोक दिया था और साथ ही चुनाव आयोग को यह जानकारी दी थी कि पार्टी विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना है. वहीं, शरद पवार के गुट ने भी चुनाव आयोग में याचिका डाल रखी है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इस पर कुछ दिनों में सुनवाई करेगा. इस घटनाक्रम के बाद से विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कांग्रेस, शरद पवार गुट की एनसीपी, शिवसेना यूबीटी और एआईएमआईएम ने अजित पवार की बगावत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. एक साल पहले ठीक इसी तरह शिवसेना में भी बगावत हुई थी.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच कल BJP की विधायक दल की बैठक, इस रणनीति पर होगी चर्चा