Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह को याद कर भावुक हुए गुलाम नबी आजाद, '...प्रत्यक्ष रूप से देखा'
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दूरदर्शी नेता और भारत के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हूं.
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने दुख जताया है. उन्होंने मनमोहन सिंह के साथ बिताए कार्यकाल को याद किया.
मनमोहन सिंह 92 साल के थे और उन्हें गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. सिंह 10 सालों तक 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री रहे.
गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा?
पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''दूरदर्शी नेता और भारत के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुखी हूं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसे दो बार उनके मंत्रिमंडल में सेवा करने का सौभाग्य मिला, मैंने उनकी असाधारण विनम्रता, बुद्धिमत्ता और शालीनता को प्रत्यक्ष रूप से देखा है.''
उन्होंने कहा कि डॉ. सिंह ने अपनी टीम को स्वतंत्रता और विश्वास के साथ काम करने के लिए सशक्त बनाया, सहयोग और उत्कृष्टता के माहौल को बढ़ावा दिया. उन्होंने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान भारत को बहुत जरूरी आर्थिक नेतृत्व, वैश्विक मान्यता, स्थिरता और एकता प्रदान की.
Deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh ji, a visionary leader and one of India’s most respected statesmen. As someone who had the privilege of serving in his Cabinet twice, I witnessed firsthand his extraordinary humility, wisdom, and grace. 1/2 pic.twitter.com/uC2iTXKBtg
— Ghulam Nabi Azad (@ghulamnazad) December 26, 2024
इसके साथ ही गुलाम नबी आजाद मनमोहन सिंह को गले लगाते हुए तस्वीर शेयर की. उन्होंने कहा, ''एक अर्थशास्त्री और राजनेता के रूप में उनका योगदान हमेशा उभरते भारत के इतिहास में अंकित रहेगा. डॉ. मनमोहन सिंह की विरासत परिवर्तनकारी नेतृत्व की है, जिसने पीढ़ियों से अनगिनत व्यक्तियों को प्रेरित किया है. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.''
गुलाम नबी आजाद साल 2009 से 2014 तक मनमोहन सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे.