Srinagar Eid Al Adha 2022: ईद-उल-अजहा रविवार को पूरे कश्मीर में मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए एकत्र हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि इस तरह की सबसे बड़ी भीड़ हज़रतबल दरगाह पर थी. जहां 45 हजार से ज्यादा लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी में परंपरा के अनुसार हजारों भेड़, बकरियों और अन्य पशुओं की कुर्बानी दी गयी.
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ''ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद. यह त्योहार मानव की एकता में हमारे विश्वास की पुष्टि करने और गरीबों और वंचितों के प्रति परोपकारी होने का मौका है. यह त्योहार भाईचारे के बंधन को मजबूत करे और सभी के लिए शांति, खुशी और आनंद लाए. सभी को ईद मुबारक.''
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ईद-उल-अजहा की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. वहीं ईद के त्योहार पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा- सभी को ईद अल उजहा की मुबारकबाद. यह विशेष अवसर आपके जीवन में प्यार और खुशियां लाए, अमीन. इसके अलावा देश के हर कोने में बकरीद का त्योहार मनाया गया है और लोगों ने आपस में बधाईयां दी हैं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई देते हुए लिखा- ईद मुबारक! ईद-अल-उजाहा की बधाई, यह त्यौहार हमें मानव जाति की भलाई के लिए सामूहिक कल्याण और समृद्धि की भावना को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है.