Mata Vaishno Devi Fake Website: माता वैष्णो देवी जाने के लिए ऑनलाइन टिकट लेने से पहले पढ़ लें ये ख़बर, नहीं तो हो जाएगा नुकसान
Mata Vaishno Devi Fake Website: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने बताया कि बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org या ऐप पर ही उपलब्ध हैं.

Mata Vaishno Devi Fake Websites: जम्मू-कश्मीर (Jammu_kashmir) के कटड़ा (Katra) में स्थित माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए हर साल लाखों लोग पहुंचते हैं. इस समय भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में कुछ फर्जी वेबसाइट्स इसका फायदा उठाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. दरअसल यहां आने वाले कुछ लोगों से हेलीकॉप्टर की सवारी सहित अलग-अलग सेवाओं के नाम पर कुछ फर्जी वेबसाइट्स ने हजारों रुपये ठग लिए हैं. ठगी का मामला सामने आने के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board) ने बड़ा कदम उठाया है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कई श्रद्धालुओं के ठगे जाने के बाद फर्जी वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए गूगल को पत्र लिखा है. बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि फर्जी वेबसाइट के माध्यम से फर्जी टिकट बुक की जाती है. इसे लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली सभी आनलाइन सेवाएं केवल श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maavaishnodevi.org या ऐप पर ही उपलब्ध हैं.
भगदड़ मचने के बाद पर्ची सिस्टम को किया गया था बंद
रमेश कुमार ने बताया कि बोर्ड को श्रद्धालुओं से कई शिकायतें मिली है कि उन्हें फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से हेलीकॉप्टर के फेक टिकट प्रदान किए गए थे. आपको बता दें कि 31 दिसंबर 2021 को माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद मंदिर में प्रवेश के लिए चलने वाले पर्ची सिस्टम को बंद करके ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था लागू की गई थी. इसी का फायदा उठाकर कुछ फर्जी वेबसाइट्स लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

