Mata Vaishno Devi Mandir: जम्मू में माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी फिर से शुरू हो गई है. इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से श्रद्धालुओं को ध्यान से यात्रा करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर में हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते भूस्खलन का खतरा बढ़ गया था, जिसकी वजह से माता वैष्णो देवी की यात्रा को आज सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.


बुधवार को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से कहा गया था कि मंगलवार से लगातार हो रही बारिश के कारण बुधवार शाम सात बजे से कटरा आधार शिविर से गुफा तीर्थ यात्रा स्थगित कर दी गई है. इस दौरान ये भी बताया गया था कि बुधवार देर शाम तक करीब 19,000 तीर्थयात्री भवन के लिए आधार शिविर से निकल चुके थे. दरअसल नए मार्ग पर पथराव और भूस्खलन को देखते हुए बैटरी कार सेवा को भी रोक दिया गया था. इसी तरह त्रिकुटा पहाड़ियों में घने कोहरे की वजह से कटरा से सांझीछत तक हेलिकॉप्टर सेवा को भी स्थगित करने का फैसला लिया गया था. पवित्र गुफा मंदिर 5,200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और आम तौर पर हर साल करीब दस लाख भक्त यहां आते हैं.



बुधवार को 18,000 श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना 


श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया था कि बुधवार को 18,000 श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. इससे पहले श्राइन बोर्ड ने मंदिर परिसर में भीड़ को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया था, जिसके मुताबिक वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को माता के दर्शन करने के लिए पहले ही ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. पर्ची का सिस्टम को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि 1 जनवरी को माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हुए थे.


ये भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir News: बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे के साथ-साथ इन रास्तों को भी किया गया बंद, यात्रा न करने की अपील


Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report: जम्मू-कश्मीर में जमकर हो रही है बारिश और बर्फबारी, मौसम विभाग ने किया ऑरेंज अलर्ट जारी