Mata Vaishno Devi Ropeway Project: जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में प्रस्तावित रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध जारी है. इस बीच कांग्रेस ने मंगलवार (31 दिसंबर) को माता वैष्णो देवी के बेस शिविर कटरा में विरोध प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए दमनकारी कदम उठाने के लिए अधिकारियों की आलोचना की. इसके साथ ही पार्टी ने हिरासत में लिए गए नेताओं की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उपराज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.


जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत पर जोर दिया. साथ ही कहा कि अगर अधिकारी मौजूदा संकट का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के प्रति ईमानदार हैं तो यह कदम महत्वपूर्ण है. 


प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार- कांग्रेस


उन्होंने कटरा में स्थिति से निपटने में प्रशासन के दृष्टिकोण की आलोचना की. कर्रा ने कहा, ''प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है. इस तरह की कार्रवाई ने बातचीत के माहौल को और खराब कर दिया है. कांग्रेस ने 27 नवंबर को पहले दिन से ही जम्मू के डिविजनल कमिश्नर के माध्यम से हस्तक्षेप किया था. पार्टी के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आंदोलनकारी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कटरा का दौरा किया.''


कांग्रेस नेताओं को कटरा जाने की अनुमति नहीं दी गई- तारिक हमीद कर्रा


तारिक हमीद कर्रा ने आगे कहा, ''मौजूदा वक्त में रोपवे के खिलाफ आंदोलन कर रहे लोगों के खिलाफ दमनकारी दृष्टिकोण सकारात्मक परिणाम नहीं देगा.'' कर्रा ने सवाल किया कि केवल कांग्रेस नेताओं को कथित तौर पर लोगों से मिलने के लिए कटरा जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई, जबकि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को यात्रा करने या इसमें शामिल होने की अनुमति दी गई थी.''


एलजी से जल्द से जल्द मिलने का समय मांगा


उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी ने भी स्थिति पर चर्चा करने के लिए एलजी से जल्द से जल्द मिलने का समय मांगा है और लोगों से मिलने के लिए एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. अनावश्यक जल्दबाजी और दमन नीति ने विशेष रूप से टट्टू-वालों, पिट्ठू-वालों, पालकीवालों, स्थानीय व्यापारियों, दुकानदारों, ट्रांसपोर्टरों, विक्रेताओं की आजीविका संबंधी चिंताओं और लोगों की धार्मिक भावनाओं के बारे में एक गलत संदेश दिया. 


उन्होंने कटरा में मौजूदा स्थिति के कारण तीर्थयात्रियों को होने वाली परेशानियों के बारे में भी चिंता जताई. बता दें कि प्रदर्शनकारी दुकानदार और मजदूर मांग कर रहे हैं कि माता वैष्णो देवी मंदिर में रोपवे परियोजना को बंद किया जाए या इससे प्रभावित होने वाले सभी लोगों को मुआवजा मिले.


ये भी पढ़ें:


कश्मीर घाटी में चिल्लई-कलां दिखा रहा असर, गुलमर्ग में रात का तापमान शून्य से 10 डिग्री नीचे