Jammu Kashmir News: पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. उनका वाहन खानबल जाते वक्त अनंतनाग (Anantnag) जिले में एक कार से जा भिड़ा. वहीं, इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की सहयोगी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने घटना को लेकर दुख जाहिर किया है और उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है. 


उमर अब्दुल्ला ने दुर्घटना में मुफ्ती को किसी तरह की चोट न आने पर संतोष जाहिर किया है. उन्होंने इस घटना को लेकर 'एक्स' पर पोस्ट लिखा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट ने लिखा, ''य़ह जानकर ख़ुशी हुई कि महबूबा मुफ्ती साहिबा एक दुर्घटना से बच गई जो कि बहुत ही गंभीर घटना हो सकती थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार दुर्घटना की परिस्थितियों की जांच करेगी. अगर उनकी सुरक्षा में किसी तरह की खामी के कारण यह दुर्घटना हुई है तो उसकी जांच की जानी चाहिए.'' 


आगजनी के पीड़ितों से मिलने जा रही थीं मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती गुरुवार को आगजनी के पीड़ितों से मिलने के लिए खानबल जा रही थीं. उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है जबकि उनके सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी को मामूली चोट आई है. हालांकि घटना के बाद भी पीडीपी चीफ मुफ्ती अपने तय कार्यक्रम के तहत खानबल पहुंचीं. पीडीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुफ्ती सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है.



 बेटी इल्तिजा ने ट्वीट कर दी यह जानकारी
दुर्घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है. उधर, महबूबा मुफ्ती की बेटी और उनकी मीडिया एडवाइजर इल्तिजा मुफ्ती ने पुष्टि की कि उनकी मां सुरक्षित हैं. इल्तिजा मुफ्ती ने 'एक्स' पर लिखा, ''मुफ्ती की कार अनंतनाग जाते वक्त आज बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  ईश्वर की कृपा से वह और उनके सुरक्षा में लगे अधिकारियों को कोई गंभीर चोटे नहीं आई है.''


ये भी पढ़ें-  Mehbooba Mufti: फारूक अब्दुल्ला को ED के समन पर महबूबा मुफ्ती ने साधी चुप्पी, क्या हैं संकेत?