Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर में नहीं होगा NC और PDP का गठबंधन, महबूबा मुफ्ती के इनकार पर उमर अब्दुल्ला ने कही ये बात
Jammu-Kashmir Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की संभावना खत्म हो गई है. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने गठबंधन से इनकार कर दिया है.
Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav 2024: पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से नेशनल कांफ्रेंस ने एकतरफा तरीके से अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया वह पीडीपी के लिए बेइज्जति की बात थी. मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) पर आरोप लगाए कि उन्होंने अपने पिता फारूक अब्दुल्ला के साथ हुई बातचीत का भी अनादर किया.
मुफ्ती ने कहा, '' उमर अब्दुल्ला ने पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ हुई बातचीत का भी अनादर किया और पीडीपी पर यह आरोप लगाया कि पार्टी का कोई वजूद नहीं. ऐसे में नशनल कॉन्फ्रेंस की तरफ हाथ बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. अब नेशनल कांफ्रेंस की तरफ से दोस्ती का हाथ बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. और पीडीपी सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी लेकिन जम्मू की दो सीट पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.''
हमारी पार्टी से गठबंधन नहीं चाहतीं महबूबा- उमर अब्दुल्ला
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी पार्लियामेंट्री बोर्ड अगले एक दो दिन में कैंडिडेट का एलान करेगा. उधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिंडेट उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''अगर महबूबा मुफ्ती सभी पांच सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है तो यह उनकी पसंद है. हमने उनके फॉर्मूले के तहत कश्मीर की तीन सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं. अगर वह सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारती हैं तो इसका मतलब है कि वह विधानसभा चुनाव के लिए भी किसी तरह का गठबंधन नहीं चाहती हैं. हम दरवाजा खुला रखा, लेकिन अब उन्होंने खुद दरवाजे बंद कर दिए तो इसमें हमारी गलती नहीं है.''
बता दें कि पिछले महीने जब नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एलान किया था कि वह कश्मीर घाटी की सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन को कमजोर करने का आरोप भी लगाया था. इसके बाद से ही दोनों दलों में तनातनी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kathua Encounter: कठुआ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मुठभेड़, हत्यारोपी की मौत, पुलिकर्मी घायल