Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तत्काल प्रभाव से पार्टी के पूरे ढांचे को भंग कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि निकट भविष्य में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद नए पदाधिकारी, विभिन्न विंग और निकाय बनाए जाएंगे.


दो दिन पहले समीक्षा बैठक
गौरतलब है कि हाल ही में महबूबा मुफ्ती ने 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव में हुई हार की समीक्षा बैठक की थी. इस मीटिंग में पीडीपी के सीनियर नेता और चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. बैठक महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई. 


इस बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि ग्राउंड पर आकर जनता से संपर्क कैसे मजबूत किए जाएं. पीडीपी के गठन के बाद इस साल पार्टी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. केवल पुलवामा, त्राल और कुपवाड़ा में महबूबा मुफ्ती के उम्मीदवार जीत हासिल कर सके. ये तीनों सीटें घाटी की हैं.






जम्मू कश्मीर चुनाव में रहा था पीडीपी का खराब प्रदर्शन
जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती की पार्टी का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा था. कुल 90 सीटों में उमर अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटें मिली थीं. वहीं, बीजेपी के पास 29 सीटों गई थीं जबकि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी 3 ही सीटों में सिमट गई थी. वहीं, आम आदमी पार्टी के खाते में भी एक सीट आई थी. अन्य को सात सीटें मिली थीं. 


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में सभी प्रोजेक्ट्स की सुरक्षा ऑडिट शुरू, गांदरबल आतंकी हमले के बाद फैसला