'...तो PoK से आने वाले मुसलमानों को कहां रखेंगे', अमित शाह पर महबूबा मुफ्ती का निशाना
Lok Sabha Election: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर पीओके से लोग आये तो यहां के मुसलमानों को कहां भेजेंगे. पहले यहां के मुसलमानों की इज्जत करना सीखें और फिर वहां से लाने की बात करें.
Mehbooba Mufti on Amit Shah: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मुसलमानों के मसले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह लोगों को मुसलमानों से डराते हैं. उन्होंने पीओके के मुसलमानों को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए.
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''गृहमंत्री अमित शाह लोगों को मुसलमानों से डराते है. यहां के 22 करोड़ मुसलमानों को नहीं संभाल सकते हैं तो PoK से आने वाले मुसलमानों को कहा रखेंगे! वह मंगलसूत्र के नाम से लोगों को डराते हैं और यहां के मुसलमानों को पाकिस्तान भेजने की बात करते हैं.
महबूबा मुफ्ती का गृहमंत्री अमित शाह पर हमला
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख ने ये भी कहा, ''अगर पीओके से वे लोग यहां आये तो यहां के मुसलमानों को कहां भेजेंगे! पहले यहां के मुसलमानों की इज़्ज़त करना सीखें और फिर वहां के लोगों को लाने की बात करें. पीडीपी अध्यक्ष अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
अमित शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक रैली के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कहते थे कि 370 हटा तो खून की नदियां बह जायेगी लेकिन 370 हटा और एक कंकड़ भी नहीं चला. गृहमंत्री ने ये भी कहा कि पीओके हमारा था हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे.
अनंतनाग राजौरी सीट पर कब है वोटिंग?
अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होगा. 13 मई को श्रीनगर में वोटिंग हुई थी. यहां वोटिंग के बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा था कि बेहतर मतदान प्रतिशत ये संदेश है कि लोगों ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और उसके बाद जम्मू-कश्मीर के संबंध में अन्य फैसलों को स्वीकार नहीं किया है.
जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीट में से उधमपुर में 19 अप्रैल को और जम्मू में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. 13 मई यानी सोमवार को श्रीनगर में हुए चुनाव के साथ कश्मीर घाटी में पहली बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ. वहीं, बारामूला में 20 मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें:
J&K Lok Sabha Election: जमात-ए-इस्लामी पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, 'इस पर लगे बैन को...'