Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) से हाथ मिलाने के लिए तैयार है. है. पीडीपी की ओर से यह इच्छा ऐसे समय में जाहिर की गई है जब गुरुवार को ही राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की है. 


पीडीपी ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर का मुद्दा उठा सकते हैं. 'द हिंदू' की रिपोर्ट के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर ने कहा, ''राहुल गांधी ने प्रभावी आवाज के रूप में उभरे हैं और देश में नया माहौल पैदा करने में सक्षम हैं. राहुल गांधी अगर जम्मू-कश्मीर के लोगों से कनेक्ट हो पाएं और उनका साथ देने के लिए तैयार हों तो पीडीपी साथ जाने के लिए हमेशा तैयार है.''


असेंबली में संयुक्त आवाज की जरूरत - नईम अख्तर
अख्तर ने कहा कि जम्मू कश्मीर कठिन दौर से गुजर रहा है. ऐसे में विधानसभा में एक संयुक्त आवाज की जरूरत है. उन्होंने कहा,  ''जम्मू-कश्मीर में सभी स्थानीय पार्टियों की एक ही राय है. यह नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेनिफेस्टो से भी जाहिर होता है. मुफ्ती मोहम्मद सईद 2002 से जो कहते आ रहे थे इसमें उसकी झलक है. कश्मीर को भारत और पाकिस्तान का पुल होना चाहिए ना कि युद्ध का मैदान होना  चाहिए.''


हमें गड्ढे से निकालना कांग्रेस की जिम्मेदारी - पीडीपी
नईम अख्तर ने कहा कि राहुल गांधी को कश्मीर के इतिहास के महत्वपूर्ण मोड़ पर अपनी भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा, ''कश्मीर के भारत में शामिल होने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. हमें जिस अंधेरे गड्ढे में धकेल दिया गया है, उससे बाहर निकालना कांग्रेस की नैतिक जिम्मेदारी है. राहुल गांधी और उनकी पार्टी को कश्मीर को एक नैतिक प्रश्न के रूप में स्वीकार करना चाहिए.''


जम्मू कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे. चुनाव के नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में राज्य में पहले चरण के चुनाव में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है और इसी में पार्टियों को अपने प्रत्याशियों की घोषणा और गठबंधन को लेकर फैसला करना होगा. 


ये भी पढे़ं- Jammu Kashmir Election: राहुल गांधी ने फारूक अब्दुल्ला से की मुलाकात, कांग्रेस और NC का होगा गठबंधन?