Ending Ceremony of Bharat Jodo Yatra: करीब 4000 किलोमीटर पैदल चलने के बाद सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में समापन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं के साथ ही कई विपक्षी दलों के नेता भी नजर आए. भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में पहुंची पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 'तुम कश्मीर में अपने घर आ गए'.


'देश के लिए राहुल गांधी है आशा की किरण'


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन किया गया. इस मौके पर शिरकत करने पहुंची पीडीपी सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. महबूबा ने कहा कि राहुल तुमने कहा था कि तुम कश्मीर में अपने घर आ गए हो. यह तुम्हारा घर है. मुझे उम्मीद है कि गोडसे की विचारधारा ने जम्मू-कश्मीर से जो छीन लिया, वह इस देश से वापस मिल जाएगा. गांधी जी ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में आशा की किरण देख सकते हैं. आज देश राहुल गांधी में आशा की किरण देख सकता है.


उमर अब्दुल्ला ने यात्रा को बताया सफल


वहीं, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बेहद सफल रही है. देश को इसकी जरूरत थी. यह साबित हो गया है कि अगर  देश में ऐसे लोग हैं, जो बीजेपी को पसंद करते हैं, तो ऐसे लोग भी हैं जो बीजेपी को छोड़कर एक नई सरकार चाहते हैं, जो सद्भाव चाहते हैं और एक-दूसरे के साथ शांति और प्यार से रहना चाहते हैं.  कुछ ऐसा जो बीजेपी नहीं दे सकती.


प्रियंका गांधी ने बताई राहुल गांधी की ये खास बात


इसके साथ ही यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि जब मेरा भाई कश्मीर आ रहा था, तो उसने मेरी मां और मुझे एक संदेश भेजा था. उन्होंने कहा कि उसे घर जाने का एक अनोखा एहसास है. उनके परिवार के सदस्य उनका इंतजार कर रहे हैं. वे आते हैं और आंखों में आंसू लिए उन्हें गले लगाते हैं और उनका दर्द और भावनाएं उनके अपने दिल में प्रवेश कर रही हैं. 


ये भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले- मुझे सिक्‍योरिटी ने चेताया- पैदल चलकर जाओगे तो आप पर ग्रेनेड फेंके जाएंगे, पढ़ें Five Quotes