Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाए जाने पर पीडीपी चीफ और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. महबूबा मुफ्ता ने कहा कि केंद्र चीफ सेक्रेटरी और एलजी को सारी शक्तियां दे रही है. जम्मू कश्मीर एक प्रयोगशाला है और जो आज हमारे साथ हो रहा है कल आपके साथ होगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 की धारा 55 के तहत संशोधित नियमों को अधिसूचित कर दिया है. इस संशोधित नियम में एलजी को और शक्तियां देने वाली धाराएं शामिल की गई हैं.
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को एक वीडियो 'एक्स' पर जारी कर कहा, ''आप कश्मीर को नगर निगम में कनवर्ट करना चाहते हैं. आप चीफ सेक्रेटरी और एलजी को सारे पॉवर दे रहे हैं. आपने इसी कश्मीर में हमारा जीना हराम कर दिया है. जम्मू कश्मीर एक प्रयोगशाला है जो आज हमारे साथ होता है वो कल आपके साथ होता है. ''
मुफ्ती ने विपक्षी पार्टियों पर भी साधा निशाना
मुफ्ती ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा, ''2019 में हमारे मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद किया गया. आपलोग चुप थे. आज देखिए केजरीवाल और हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया है. आप चाह कर भी उन्हें नहीं छुड़ा पा रहे हैं. जो विपक्षी पार्टी हैं वो इस बार खामोश नहीं रहेंगे, मुझे उम्मीद है कि आप इसपर बात करेंगे.''
2019 में कश्मीर के टुकड़े कर दिए गए - महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''आज हमारे शहीदों का दिन है. हमें तानाशाही से आजाद कुर्बान करने की खातिर अपनी जान दी. आज कश्मीरी सोचता है कि मुझसे चूक हो गई उस दिन ये फैसला करते हुए. और ज्यादा जम्मू कश्मीर के लोगों को बेइख्तियार किया जा रहा है. 2019 में कश्मीर के दो टुकड़े कर दिए गए. लोगों को जेलों में बंद करना, नौकरियों से निकालना, विरोध करने की आजादी छीन लेना. आपने हमसे हमारे शहीदों को याद करने का हक छीन लिया है.''
मेरे घर के दरवाजे कर दिए गए हैं बंद - महबूबा
एक अन्य ट्वीट में महबूबा ने दावा किया कि ''मुझे मजार ए शुहादा पर जाने से रोकने के लिए मेरे घर के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. हमारे शहीदों का बलिदान इस बात का प्रमाण है कि कश्मीरियों की भावना को कुचला नहीं जा सकता.5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को खंडित कर शक्तिहीन कर दिया गया और जो हमारे लिए पवित्र था, वह सब कुछ छीन लिया गया. अधिकारों और सम्मान की लड़ाई जारी रखने के लिए हम हमारे संकल्प को मजबूत करेंगे.''
ये भी पढ़ें- '25 जून 1975 का मैं...', संविधान की हत्या दिवस को लेकर क्या बोले JK के पूर्व डिप्टी CM कविंदर गुप्ता?