Jammu Kashmir News: सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर कही ये बड़ी बात
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 को रद्द करेगा और सभी अवैध कानूनो को बदलेगा.

Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 370 को रद्द करेगा और सभी अवैध कानूनो को बदलेगा. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सरकार ने राज्य के कानूनी और संवैधानिक विशेष दर्जे को लूट लिया और राज्य को दो भागों में बांट कर अधिकारहीन कर दिया. फिर भी इस मामले को सूचीबद्ध करने में सुप्रीम कोर्ट को तीन साल लग गए. मुझे आशा है कि माननीय न्यायालय न केवल धारा रद्द करेगा, बल्कि लाए गए सभी अवैध कानूनों को भी बदलेगा.
सुप्रीम कोर्ट गर्मी की छुट्टी के बाद सुनवाई करेगा
महबूबा मुफ्ती का ट्वीट सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के एक दिन बाद आया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गर्मी की छुट्टी के बाद केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करने, जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले और अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने को कहा गया है. सोमवार को वरिष्ठ अधिवक्ता शेखर नफडे ने सीजेआई एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मामले का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की कवायद शुरू हो गई है.
बुलडोजर नीति बोलीं महबूबा
इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बाजेपी की बुलडोजर नीति पर एक बयान में कहा, "ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर बीजेपी सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छीन रही है. "
ये मुल्क हिंदू-मुस्लिम भाईचारे पर बनी थी और आज इसी मुल्क के अंदर BJP सरकार बुलडोज़र लेकर न सिर्फ मुसलमानों के घरों को गिरा रही है बल्कि उनके रोज़गार भी छिन्न रही है: भाजपा बुलडोजर नीति पर महबूबा मुफ्ती, PDP, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/prS1AhiuAA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2022
उन्होंने बुलडोजर नीति पर आगे कहा, "मुल्क में कोई कानून नहीं है. जिसको जो मन करता है वो बुलडोज़र लेकर किसी का मकान और दुकान आदि गिरा देता है और उन्हीं लोगों को जेल में डाल दिया जाता है, जिनके मकानों और दुकानों को गिराया जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

