Srinagar News: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) को हिटलर के बाद दुनिया का सबसे बड़ा आतंकवादी करार दिया है. मुफ्ती ने कहा कि नेतन्याहू ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर बना दिया है. मुफ्ती का यह बयान इजरायल के एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत के बाद आया है. उन्होंने लेबनान और फिलिस्तीन के नेताओं के समर्थन में अपना चुनाव प्रचार एक दिन रद्द करने का फैसला किया है.

  


महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेता इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला दिया. लेबनान पर हमला ने यह साबित किया है कि वह वास्तव में अपराधी हैं जिन्होंने फिलिस्तीन में हजारों लोगों की हत्या कर दी और ऐसा ही लेबनान में कर रहे हैं. कोई भी निंदा काफी नहीं है.


इजरायल से कूटनीतिक संबंध पर यह बोलीं महबूबा
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेतन्याहू की सरकार के साथ हमारी सरकार के संबंध रखने का फैसला गलत है. हम महात्मा गांधी के समय से ही फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं. नेतन्याहू सरकार के साथ संबंध रखना, हथियारों और ड्रोन की सप्लाई करना गलत है जो कि लोगों की मौत ले रहा है. 


महबूबा मुफ्ती ने नसरल्ला हो शहीद करार दिया था जिस पर बीजेपी ने आलोचना की थी. इस पर महबूबा ने कहा कि बीजेपी को नसरल्ला की हत्या के खिलाफ देश में लोगों की भावना को देखना चाहिए. बीजेपी मुझे क्या कहेगी? ये वो लोग हैं जो कठुआ में आठ साल की बच्ची का रेप करने वालों के साथ खड़ी थी. वे दोषी आज सजा भुगत रहे हैं. 


बीजेपी को नसरल्ला के बारे में कुछ नहीं पता- महबूबा
पीडीपी चीफ ने कहा कि मुझे  रेपिस्ट का समर्थन करने के लिए उनके दो मंत्रियों को हटाना पड़ा था. फिलिस्तीन के लिए नसरल्ला के लंबे संघर्ष के बारे में बीजेपी को क्या पता? उन्हें देखना चाहिए कि कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों से शहीद के समर्थन में नारेबाजी करने कितने लोग आगे आ रहे हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि उनकी सोच कितनी गलत है.


ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 'विधानसभा से आर्टिकल 370 बहाल करना संभव नहीं, लेकिन...', गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान