Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद सियासी हलचल और बढ़ गई है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी भी चुनावी तैयारियों में जुटी है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती परिवार की घरेलू सीट से चुनावी शुरुआत के लिए तैयार हैं.


इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अनंतनाग के बिजबेहरा निर्वाचन क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं.


बिजबेहारा उनके परिवार की घरेलू सीट और ये उनका गढ़ माना जाता रहा है. 37 वर्षीय इल्तिजा का यह पहला चुनाव है, जब वो सियासी मैदान में उतरेंगी. जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी दक्षिण कश्मीर के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. 


इल्तिजा मुफ्ती की राजनीतिक यात्रा कब हुई शुरु?


इल्तिजा मुफ्ती ने करीब चार साल तक अपनी मां महबूबा मुफ्ती के सोशल मीडिया अकाउंट चलाने की जिम्मेदारी संभाली. इसके पिछले साल इल्तिजा मुफ्ती को उनका मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया था. इल्तिजा की राजनीतिक यात्रा तब शुरू हुई, जब उनकी मां को 5 अगस्त, 2019 को आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद हिरासत में लिया गया था.


महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिए जाने के बाद वो राजनीति गतिविधियों में सक्रिय दिखीं. वो मीडिया डिबेट का हिस्सा बनकर घाटी में एक मुख्यधारा की नेता के तौर पर आवाज बनकर उभरीं. वो लगातार जम्मू कश्मीर की राजनीति पर अपनी बात रखती रही हैं. विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था जो चुनाव पहले होने चाहिए वो 10 साल बाद हो रहा है.


बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण एक अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Jammu Kashmir: चुनाव से पहले 'अपनी पार्टी' को तगड़ा झटका, दिग्गज नेता जुल्फिकार चौधरी ने थामा BJP का दामन