Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने एकबार फिर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के साथ चुनाव न लड़ने का मुद्दा उठाया है. महबूबा ने कहा कि ''आज अच्छा होता कि उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का कैंपेन महबूबा मुफ्ती कर रही होतीं. दिल्ली को कि एक संदेश जाता कि जम्मू-कश्मीर के लोग एकजुट हैं लेकिन अब उन्हें नहीं पसंद तो हम क्या कर सकते हैं.''


कश्मीर घाटी में साथ चुनाव न लड़ने को लेकर पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओऱ से लगातार अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती द्वारा उन्हें उकसाने के लिए लगाए गए आरोपों पर कहा था कि मेरे पास इतनी ताकत नहीं है कि उन्हें उकसाउंगा. अलग-अलग चुनाव लड़ने के मुद्दे पर फारूक ने कहा था कि उन्होंने महबूबा मुफ्ती से मुंबई से लेकर दिल्ली तक बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बार-बार कश्मीर में बात करेंगी बोलकर टाल दिया. फारूक अब्दुल्ला ने दावा किया था कि पीडीपी चीफ खुद अकेले चुनाव लड़ना चाहती थीं. 


इन तीन सीटों पर आमने-सामने हैं दोनों पार्टियां
कश्मीर घाटी में नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ रही है जबकि जम्मू की दो सीट उसने कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस का घाटी में सीधा मुकाबला पीडीपी से है. घाटी की बारामूला सीट से उमर अब्दुल्ला, श्रीनगर से अगा सैयद रुहुल्लाह मेहंदी, अनंतनाग-राजौरी से मियां अल्ताफ अहमद लरवी चुनाव लड़ रहे हैं तो पीडीपी की ओर से बारामूला से फयाज अहमद मीर, श्रीनगर से वहीद पारा और अनंतनाग-राजौरी से महबूबा मुफ्ती चुनाव लड़ रही हैं.


मुफ्ती ने चुनाव प्रचार में बाधा के लगाए आरोप
उधर, महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि इंजीनियर रशीद के मुख्य प्रचारक शौकत पंडित को जम्मू-कश्मीर पुलिस उठाकर थाने ले गई. उन्होंने दावा किया कि वह उन लोगों के इशारे पर किया गया है जो उन्हें प्रचार से रोकना चाहते हैं ताकि उनके प्रॉक्सी प्रत्याशी को मदद मिले. 


ये भी पढ़ें- '...तो PoK से आने वाले मुसलमानों को कहां रखेंगे', अमित शाह पर महबूबा मुफ्ती का निशाना