Kashmir Weather News: कश्मीर के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को एक एडवाइजरी जारी करके किसानों को कृषि कार्यों और घूमने आने वाले पर्यटकों को गुलमर्ग में डल झील पर नाव की सवारी करने से मना किया है. इसके साथ ही गुलमर्ग में केबल कार की सवारी से भी बचने के लिए कहा है. मौसम विभाग ने कश्मीर में 19 और 20 मई को तेज हवाएं और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.


19 मई से 23 मई तक कश्मीर में बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 19 मई से 23 मई तक कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और जम्मू और लद्दाख डिवीजनों के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.


J&K News: आतंकी हमले में मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की पत्नी को दी गई सरकारी नौकरी, 5 लाख की आर्थियक सहायता भी मिली


किसान रासायनिक स्प्रे से बचें
इसके अलावा विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि किसानों को सलाह दी जाती है कि वे उर्वरक के इस्तेमाल और सिंचाई सहित किसी भी तरह के रासायनिक स्प्रे से बचें. लोगों को गुलमर्ग में केबल कार और अन्य झीलों में नाव की सवारी से बचना चाहिए. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में अगले कई दिनों तक होगी बारिश, पारा गिरेगा और गर्मी में भी आएगी कमी