Amarnath Yatra: अब बाबा बर्फानी का दर्शन करना होगा आसान, श्रीनगर से अमरनाथ के लिए शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
Amarnath Yatra Helicopter: केंद्र सरकार की तरफ से अमरनाथ यात्रियों को सहूलियत दी है. अब यात्री श्रीनगर से सीधे पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर से यात्रा कर सकते हैं, यह सेवा पहले पहलगाम से पंचतरणी तक उपलब्ध थी.
Amarnath Yatra Helicopter Service: कोरोना की वजह से दो साल बाद अमरनाथ की वार्षिक यात्रा दो साल बाद आयोजित की जा रही है. इस साल अमरनाथ की यात्रा 30 जून से शुरू होगा जो 11 अगस्त को समाप्त होगी. इस बार केंद्र सरकार ने अमरनाथ यात्रा करने वाले यात्रियों को सहूलियत देने की दिशा में कदम उठाया है. गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को तीर्थयात्रियों के लिए सीधे श्रीनगर से पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्देश दिया है. अभी यह सेवा पहलगाम और बालटाल से पंचतरणी तक मिलती है, जहां से छह किलोमीटर की दूरी पर पवित्र गुफा है.
अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने फैसला लिया गया है. पंचतरणी पहुंचने के लिए बालटाल और पहलगाम से तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा अब तक उपलब्ध थी, जहां से तीर्थयात्री या तो पैदल चलते हैं या टट्टू और पालकी सुविधा की मदद लेते हैं. बालटाल और पहलगाम दोनों मार्ग अमरनाथ मंदिर से करीब 61 किलोमीटर दूर हैं. अमरनाथ मंदिर के लिए छोटा मार्ग बालटाल से है जो पवित्र गुफा से 15 किमी की दूरी पर स्थित है और तीर्थयात्रियों के पास या तो पैदल या हेलीकॉप्टर या टट्टू से यात्रा करने का विकल्प है.
हवाई सेवा को लेकर अधिकारी ने कहा श्रीनगर से पंचतरणी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत से निश्चित रूप से उन तीर्थयात्रियों का समय कम हो जाएगा जो इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहलगाम और बालटाल जाने से बचना चाहते हैं. इस कदम से इस साल श्रीनगर हवाई अड्डे के पास बडगाम से पंचतरणी तक एक नया मार्ग जुड़ जाएगा. अधिकारी ने कहा दो साल के अंतराल के बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है, इसलिए तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ की उम्मीद करते हुए, केंद्र सरकार ने श्रीनगर से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.