Jammu Kashmir News: बांग्लादेश के हालात पर जम्मू में कई हिंदूवादी संगठनों ने व्यापक प्रदर्शन किया. हिंदूवादी संगठनों ने बांग्लादेश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है जब भारत बांग्लादेश पर सैन्य कार्रवाई करे. बांग्लादेश में हिंदू और हिंदू धार्मिक स्थल चरमपंथियों के निशाने पर हैं. प्रदर्शन में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, पूर्व सैनिक, बजरंग दल समेत कई गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठन के अलावा रिटायर्ड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.


प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विश्व में शांति की दुहाई देने वाले देश अब बांग्लादेश से आंखें मूंदे बैठे हैं. बांग्लादेश सरकार की निंदा करने के लिए कोई भी देश आगे नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता. हिंसा, प्रताड़ना और दमन सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करता है.


बांग्लादेश की घटना के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन


प्रदर्शन में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. जम्मू कश्मीर भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अरुण प्रभात ने कहा कि भारत और अन्य देशों को बांग्लादेश में स्थिति सुधारने के लिए हस्तक्षेप करना होगा. बांग्लादेश के हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं. वहां हिंदू और हिंदुओं के धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं हैं.


'राजनीतिक और सैन्य तरीके से हिंदुओं की रक्षा के लिए आए भारत'


उपद्रवियों पर बांग्लादेश की सरकार का नियंत्रण नहीं रहा. प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में लगातार बिगड़ रहे हालात पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि भारत को राजनीतिक और सैन्य तरीके से बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए आगे आना होगा. रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने भी भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना न केवल बांग्लादेश में तीन दिन के अंदर हालात काबू कर सकती है बल्कि स्थाई शांति भी स्थापित करने में सक्षम है. 


ये भी पढ़ें-


घाटी से लेकर लद्दाख तक सर्दी का सितम, श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात, आगे कैसा रहेगा मौसम?