Srinagar News: हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें एकबार फिर नजरबंद कर दिया गया है और उन्हें लगातार तीसरे सप्ताह जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका गया है. कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज ने आरोप लगाया कि उन्हें श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में मौजूद जामा मस्जिद में नमाज अदा करने से रोका गया है. हालांकि पुलिस की ओर से इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं आया है.
मीरवाइज ने अपने घर के बाहर का वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया, ''लगातार तीसरे शुक्रवार को जामा मस्जिद जाने से रोका गया है. कड़कड़ाती ठंड के बीच हजारों की संख्या में घाटी से बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग, बच्चे और अन्य लोग जुट रहे हैं, ग्रैंड मस्जिद में अल्लाह के शब्द को सुनने के लिए बहुत स्नेह और श्रद्धा के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं.''
वाहन से उतरते दिखे सुरक्षाकर्मी
उन्होंने आगे लिखा कि ऐसे कदमों से लोगों में निराशा है. इससे उन सभी को कितनी पीड़ा और निराशा होती है जब सत्ता में बैठे लोग बल प्रयोग कर मुझे हिरासत में ले लेते हैं वे मुझे और घाटी के मुसलमानों को दिए जाने वाली तकलीफ के प्रति पूरी तरह से बेरहम होते हैं. मीरवाइज ने सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 33 सेकेंड के वीडियो में वाहन से सुरक्षाकर्मी उतरते दिख रहे हैं.
6 और 13 दिसंबर को भी की थी ऐसी ही शिकायत
यह वीडियो आज यानी 20 दिसंबर की सुबह 10.35 बजे का है. यह वीडियो संभवत: मीरवाइज के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का है. मीरवाइज ने इसके पहले 13 दिसंबर और 6 दिसंबर को भी ऐसा ही पोस्ट लिखकर बताया था कि उन्हें जामा मस्जिद जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- भीषण शीतलहर की चपेट में कश्मीर, श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात दर्ज, पारा 4 डिग्री के नीचे