Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने 90 में से 74 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं. नेशनल कॉन्फ्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई है. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर आज बड़ा बयान दिया है. 


नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने साफ शब्दों में कहा, "केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल होना बहुत जरूरी है. मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा. ताकि जल्द से जल्द यहां के के लोगों को विशेष राज्य का दर्जा मिले. मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे."


'जनमत' अनुच्छेद 370 निरस्त के खिलाफ 


जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले सभी मतदाताओं का आभार जताया.  उन्होंने कहा कि जनमत का फैसला इस बात का सबूत है कि जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे.


केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की जनता ने नेशनल कॉन्फ्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में चुना है. इससे हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है. अब हमें बेरोजगारी खत्म करनी होगी और महंगाई और नशीली दवाओं की समस्या जैसे मुद्दों का समाधान करना होगा. फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब कोई एलजी और उनके सलाहकार नहीं होंगे. अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के हित में काम करेंगे.


NC बनी सबसे बड़ी पार्टी 


जम्मू-कश्मीर विधानसभा की मुल 90 सीटों में से 74 सीटों पर चुनाव आयोग ने परिणाम घोषित कर दिया है. इनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस को 35, बीजेपी को 26, पांच पर कांग्रेस, 3 पर पीडीपी, 1 पर आम आदमी पार्टी सहित चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनावी जीत हाशि की. शेष 16 सीटों पर कुछ देर में चुनाव परिणाम आने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Chunav Result 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में पहले 9 सीटों के आए चुनाव परिणाम, BJP के 6 और NC के जीते 3 प्रत्याशी