Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Gulam Nabi Azad) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को लेकर दावा किया था कि वे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ सीक्रेट मीटिंग करते हैं. इस पर फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का जवाब आया है. फारूक ने कहा, "जब मैं उनके(गुलाम नबी आजाद) ऐसे बयान सुनता हूं तो मुझे हैरानी होती है. अगर मुझे प्रधानमंत्री मोदी या अमित शाह से मिलना है तो मैं दिन में मिलूंगा, रात में क्यों मिलूंगा?'' हालांकि आजाद ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है और बताया कि उन्होंने वास्तव में क्या कहा था. 


फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ''मैं जरूर आजाद साहब की इज्जत करता हूं लेकिन मुझे हैरानी होती है. मैं किस डर से रात में मिलूं.अफसोस इस बात का है कि ये जोर-जोर से यह कह रहे हैं. क्या वजह है कि हर जगह फारूक अबदुल्ला को बदमान किया जा रहा है और घसीटा जा रहा है. उन्हें यह याद रखना चाहिए कि जब कोई नहीं चाहता था कि उन्हें राज्यसभा की सीट मिले तब वह मैं ही था जिसने उन्हें राज्यसभा की सीट दी थी.''






अब्दुल्ला ने याद दिलाया यह वाकया
फारूक अब्दुल्ला ने पुरानी बातों को याद कर कहा, ''2014 में जब राज्यसभा की सीट पर चुनाव होने थे, तब मैं विदेश में अस्पताल में भर्ती था, मिसेज गांधी ने कहा कि यह सीट फारूक अब्दुल्ला के लिए रखी गई है. मुझे उमर ने कॉल किया तो मैंने कहा मैं बीमार हूं और आजाद को सीट दे दी. जिसके लिए मैंने बहुत सुना, बाहर खड़ा रहा और ये बात कह रहा कि मैं रात को मिला. गुलाम नबी साहब आपका कौन एजेंट है जो पीएम के घर में बैठा है और जो अमित शाह के घर बैठा है जो ये खबरें सुना रहा है. लोगों को उसका नाम बता दीजिए लोग समझ जाएंगे कि सच क्या है और झूठ क्या है.''


सफाई में क्या बोले आजाद?
इस बीच गुलाम नबी आजाद ने अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा, ''मैंने ये कहा कि दिल्ली में सूत्रों से पता चलता है कि वे(फारुक अबदुल्ला) केंद्रीय नेतृत्व से मिलने का प्रयास करते हैं लेकिन सिर्फ रात में... मैंने ये नहीं कहा कि वे मिले हैं..."


ये भी पढ़ें- Kashmir: बर्फबारी से कश्मीर घाटी में लौट आई रौनक, विदेशी सैलानी गुलमर्ग में ले रहे स्कीइंग का मजा