पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी से नरसिंहानंद के खिलाफ बढ़ा आक्रोश, NC ने की गिरफ्तारी की मांग
Yati Narsinghanand Saraswati: पैगंबर मोहम्मद के बारे में भड़काऊ टिप्पणी करने पर यति नरसिंहानंद के खिलाफ मुस्लिम समाज में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनकी गिरफ्तारी की मांग की है.
Jammu and Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में यति नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी की शनिवार को निंदा की और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि विवादास्पद पुजारी ने मुसलमानों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डासना स्थित एक मंदिर के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ एक बार फिर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उनकी टिप्पणियों के विरोध में गाजियाबाद और अन्य राज्यों में प्रदर्शन हुए हैं.
‘मुसलमानों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई’
कश्मीर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं के संगठन मुत्तहिदा मजलिस उलेमा (एमएमयू) ने भी महंत नरसिंहानंद की टिप्पणी की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता इमरान नबी डार ने कहा, 'उन्होंने भारत और दुनिया भर में मुसलमानों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.
उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां न केवल धार्मिक सद्भाव और सहिष्णुता को लेकर भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं, बल्कि सांप्रदायिक तनाव की वजह भी बनती हैं. उन्होंने नरसिंहानंद को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की.
‘कड़ी सजा दी जानी चाहिए’
इसके अलावा अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि केवल यति नरसिंहानंद को गिरफ्तार करना पर्याप्त नहीं है. सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस्लाम के पैगंबर के खिलाफ उनके नफरत भरे भाषण और अपमानजनक टिप्पणियों के लिए उन्हें कड़ी सजा दी जानी चाहिए. जो कोई भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है और हमारे राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष व ताने-बाने को खतरे में डालता है, उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.
यति नरसिंहानंद की टिप्पणी बेहद निंदनीय और आपत्तिजनक है. इससे सांप्रदायिक सद्भाव के लिए गंभीर खतरा पैदा होता हैं. इसलिए उसे कठोर सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि यति नरसिंहानंद पर भड़काऊ टिप्पणियां करने का आरोप है. जिसको लेकर यूपी के गाजियाबाद और अन्य क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस बनाएंगी सरकार या BJP देगी मात, तमाम एग्जिट पोल किस ओर कर रहे इशारा?