Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू-कश्मीर की सभी पांच सीटों पर बीजेपी की हार की भविष्यवाणी की है. उमर ने बारामुला के सोपोर (Sopore) इलाके में गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने यह बात कही. उमर ने अपनी पार्टी की जीत और बीजेपी के पत्तन की भविष्यवाणी की. वहीं, उमर अब्दुल्ला को लेकर खबर है कि वह बारामुला से चुनाव लड़ सकते हैं.


आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उमर अब्दुल्ला ने बारामुला से चुनाव लड़ने का फैसला ले लिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता ने एबीपी न्यूज़ से कहा, "पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए सभी तीन सीटों का चयन कर लिया है और अगले 2-3 दिनों में इसकी घोषणा भी होगी. उमर अब्दुल्ला बारामुला से चुनाव लड़ सकते हैं" 


अफसपा हटाने के मुद्दे पर यह बोले उमर
बीते दिनों गृह मंत्री अमित शाह ने एक निजी चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में कहा था कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से एएफएसपीए हटाने पर विचार कर रही है. इस पर उमर ने कहा, "गृह मंत्री ने कुछ भी नहीं हटाया है सिर्फ इतना ही कहा है कि इस पर विचार होगा. हमें पूरी उम्मीद है कि पांचों लोग की हार के बाद यह बात ठंडे बस्ते में चली जाएगी.''


कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने 2011 में इस कानून को रद्द करने के लिए लड़ाई लड़ी थी, लेकिन उस समय हंगामा हुआ था और अब एएफएसपीए को हटाने से पहले राजमार्गों पर लोगों की आवाजाही को आसान बनाया जाना चाहिए, जहां सेना का काफिला गुजरता है और नागरिक वाहनों की आवाजाही रोकी जाती है. 


कश्मीर में चल रही दमन की राजनीति - उमर
कश्मीर में दमन की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उमर ने कहा, "अलगाववादी नेताओं के भाई-बहनों को अखबारों में अपनी वफादारी की घोषणा करने के लिए मजबूर किया जाता है, वे वही बात दोहरा रहे हैं जिससे एनसी बहुत पहले गुजर चुकी है और दोनों स्थितियों को नकारात्मक रूप से लिया जाना चाहिए."


बीजेपी को हराने में सक्षम- उमर  
गुलाम नबी आजाद, सज्जाद लोन और अल्ताफ बुखारी के बीच प्रस्तावित गठबंधन पर निशाना साधते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कुछ एबीसी टीमों द्वारा एनसी के खिलाफ गठबंधन यह सोचकर कि वे उमर अब्दुल्ला और एनसी को दबाव में डाल देंगे, वे मूर्खों की दुनिया में रह रहे हैं. उमर ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस में बीजेपी  समेत सभी टीमों का सामना करने के लिए पर्याप्त ताकत है, हम सभी सीटों पर जीत कर लोकसभा में जनता के मुद्दे उठाएंगे.


ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में किस पार्टी का समर्थन करेंगे उद्धव ठाकरे? पार्टी ने किया बड़ा ऐलान