Jammu Kashmir Politics: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने बुधवार (29 जनवरी) को अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की. ये मुलाकात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई. दोनों नेताओं के करीबी सूत्रों ने बताया कि मेहदी ने मीरवाइज से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर और देश में मुस्लिम समुदाय से संबंधित मसलों को लेकर चर्चा की.
मीरवाइज उमर 23 जनवरी से नई दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं, जहां उन्होंने सबसे पहले 24 जनवरी को जगदंबिका पाल के नेतृत्व वाली वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से मुलाकात की और उसके बाद असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम), जमीयत उलेमा हिंद के महमूद मदनी के अलावा अन्य लोगों के साथ कई बैठकें कीं.
किन-किन मसलों पर मेहदी और मीरवाइज के बीच हुई बात?
सूत्रों ने कहा कि दोनों राजनीतिक नेताओं के बीच कई मुद्दों पर एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. इसमें अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति, राज्य का दर्जा बहाल करने और राजनीतिक कैदियों की रिहाई सहित कई मुद्दे शामिल रहे. इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने वक्फ संशोधन विधेयक, देश में मुसलमानों की दुर्दशा, 5 अगस्त, 2019 के बाद कश्मीर की स्थिति और कई अन्य मुद्दों पर भी बात की.
मीरवाइज उमर फारूक ने क्या कहा?
मीरवाइज ने माना कि एनसी नेता ने मुख्य उपदेशक के तौर पर उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, ''मेहदी मुझसे मिलने आये थे. वह संसद सत्र के लिए दिल्ली में हैं और यह मुझसे एक शिष्टाचार मुलाकात थी. मेहदी और मीरवाइज ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के मुद्दों के साथ-साथ आरक्षण नीति पर विवाद को लेकर भी चर्चा की.
जहां मेहदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर मौजूदा आरक्षण नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था, वहीं मीरवाइज ने विरोध के लिए अपने समर्थन की घोषणा की थी. एनसी सांसद के इस कदम पर उनकी अपनी ही पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, उनके कुछ सहयोगियों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के दुश्मनों को जगह दी है.
इस महीने की शुरुआत में मीडिया के साथ बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा था कि विरोध प्रदर्शन में मेहदी की भागीदारी पार्टी के अंदर के लोकतंत्र को दर्शाती है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वो दिल्ली में राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए इसी तरह का विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे. हाल ही में डिप्टी सीएम सुरिंदर कुमार चौधरी और सीएम के सलाहकार नासिर असलम वानी ने मेहदी से बडगाम स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें:
जम्मू में शिवसेना-डोगरा फ्रंट ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा