मोदी सरकार पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, कहा- 'वे समझते हैं बहुमत है तो कुछ भी कर सकते हैं'
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, "पंजाब में 50 किलोमीटर बीएसएफ के हवाले कर दिया है, क्यों? क्या उनकी पुलिस इस काबिल नहीं है कि वह उसको कंट्रोल कर सके.

Farooq Abdullah on Central Government: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि वह समझते हैं हमारे पास इतनी बहुमत है हम कुछ भी कर सकते हैं. अब्दुल्ला ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने पूरे देश को जमींदोज कर दिया है.
'पूरे देश को जमीदोज कर दिया'
एक कार्यक्रम में एनसी चीफ डॉ फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान की डेमोक्रेसी का ये हाल है. यहां कोई सुनने वाला नहीं बैठा है. वह समझते हैं हमारे पास इतनी बहुमत है हम कुछ भी कर सकते हैं. पूरे देश को जमींदोज कर दिया है."
'पंजाब में भी नागालैंड जैसा होगा'
अब्दुल्ला ने आगे कहा, "पंजाब में 50 किलोमीटर बीएसएफ के हवाले कर दिया है, क्यों? क्या उनकी पुलिस इस काबिल नहीं है कि वह उसको कंट्रोल कर सके. अब वहां भी ऐसा ही झगड़ा होगा जैसा आपने नगालैंड में देखा. जहां बेगुनाह मारे गए. उसका इंतजार कीजिए ये होने वाला है."
फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा था कि केंद्र शासित प्रदेश में अनुच्छेद 370 और 35 (ए) की बहाली के लिए क्षेत्र के लोगों को किसानों की तरह बलिदान करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

