Watch: जब फारूक अब्दुल्ला ने गाया श्रीराम का भजन, आसपास बैठे लोगों ने कुछ ऐसी दी प्रतिक्रिया
Farooq Abdullah News:कटरा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला राम भजन गाया है. जिससे पहले भी जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच भी उनका भजन गाते हुए एक वीडियो आया था.
Farooq Abdullah News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर राम भजन गाया है. उनका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो एक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ दो महिलाएं भी बैठी हुई हैं. फारूक अब्दुल्ला राम भजन गाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके बोल 'ढूंढो मोरे राम' थे.
इसके साथ ही उन्हीं के आसपास मौजूद लोग माता का जयकारा लगाते हुए भी सुनाई देते हैं. फारूक अब्दुल्ला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Katra: Jammu & Kashmir National Conference leader Farooq Abdullah sings Ram Bhajan. pic.twitter.com/FhHb710R65
— IANS (@ians_india) April 5, 2024 [/tw]
पहले भी राम भजन गा चुके हैं फारूक अब्दुल्ला
आपको बता दें, इससे पहले जनवरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच भी उनका एक राम भजन गाने का वीडियो सामने आया था. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला दिग्गज नेता कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान राम भजन गाया था. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम के पिता ने जब अपनी दूसरी पत्नी कैकई को वचन दिया कि जो तुम मांगोगी वो तुम्हें दूंगा तो उन्होंने अयोध्या का सिंहासन मांगा था तो राम ने इसका बिल्कुल भी विरोध नहीं किया था.
इसके साथ ही फारूक अब्दुल्ला की तरफ से कहा गया कि पाकिस्तान के मौलाना असरार ने कुरान पर 7 पार्ट में किताबें लिखीं. उन्होंने राम और बुद्ध के बारे में भी लिखा. वहीं फारूक अब्दुल्ला ने महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि वो कहते थे रामराज्य का मतलब सब बराबर है कोई फर्क नहीं होगा. वहीं इंटरव्यू के दौरान जब फारूक अब्दुल्ला से राम भजन सुनाने की अपील की गई तो उन्होंने 'मेरे राम, मेरे राम. किस गली गयो मेरे राम भजन गाया था.
फारूक अब्दुल्ला बोले अपने धर्म को समझने को पहचाने की कोशिश करें लोग
वहीं फारूक अब्दुल्ला ने इंटरव्यू के दौरान लोगों से अपने धर्म को पहचानने की कोशिश करनी की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस दिन आप धर्म को समझ जाओगे नफरत नहीं करोगे.
यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह की जमानत पर उमर अब्दुल्ला बोले- 'जल्द से जल्द...'