Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यह साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए ज्वाइन नहीं कर रही है और उसने इसे अफवाह करार दिया है. दरअसल, पिछले दिनों पीटीआई को दिए इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने केंद्र के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की तारीफ की थी और ईवीएम के मसले पर कांग्रेस को नसीहत दे डाली थी. जिसके बाद से ऐसे कयास लगने लगे थे. 


पार्टी चीफ तनवीर सादिक ने कहा कि कुछ तथाकथित पत्रकारों द्वारा फैलाई जा रही यह खबर एक सफ़ेद झूठ के अलावा और कुछ नहीं है. ऐसा जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह करने के दुर्भावनापूर्ण मकसद से किया जा रहा है.


रिपोर्ट में किया गया था यह दावा


वह एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तनवीर सादिक ने यह बात कही जिसमें दावा किया गया था कि जम्मू-कश्मीर की सत्तारूढ़ पार्टी केंद्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने के बदले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी के लिए जमीन तैयार कर रही है. 


ईवीएम को लेकर कांग्रेस को दे चुके हैं नसीहत


नेशनल क़ॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट और सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीटीआई से बातचीत में ईवीएम को लेकर कहा था कि संसद में सौ से अधिक सदस्य पहुंचते हैं तो जश्न मनाया जाता है और कुछ महीने के बाद कोई पार्टी पलटकर यह नहीं कह सकती कि हमें ये ईवीएम पसंद नहीं है.


उमर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस के बारे में बात कर रहे थे. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह बीजेपी प्रवक्ता की तरह बात कर रहे हैं. तो उन्होंने कहा था कि ''ईश्वर ना करे लेकिन जो सही है वह सही है.'' इसके बाद उन्होंने कहा कि दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के साथ जो हो रहा है वह बहुत अच्छी चीज है.


ये भी पढ़ें- भीषण शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में अपने कार्यक्रम किए रद्द