Navratri 2022 Special: नवरात्र पर करना चाहते हैं मां वैष्णो देवी के दर्शन, तो इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट
Shardiya Navratri 2022: अगर आप नवरात्रों में वैष्णो देवी जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो रेलवे जम्मूतवी की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने जा रहा है. जिसमें आपको कंफर्म टिकट मिल जाएगी.
![Navratri 2022 Special: नवरात्र पर करना चाहते हैं मां वैष्णो देवी के दर्शन, तो इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट Navratri 2022 Special Those Going to Vaishno Devi on Shardiya Navratri Gets Confirmed Tickets in These Trains Navratri 2022 Special: नवरात्र पर करना चाहते हैं मां वैष्णो देवी के दर्शन, तो इन ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/df7f6574bdc2a5ad69c4ee578e79180a1663913038548276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway News: नवरात्रि में हजारों भक्त वैष्णो देवी (Vaishno Devi) दर्शन के लिए जाते हैं ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ होती है और कंफर्म टिकट मिलना भी मुश्किल होता है. अगर आप भी देवी भक्त हैं और शरदीय नवरात्रों में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लए ही है. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की परेशानी देखते हुए जम्मूतवी की ओर जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाने जा रहा है. जिसके बाद वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को कंफर्म सीटें मिल सकेंगी. इसके अलावा दीवाली और छठ पूजा के लिए भी रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाएगा.
इन ट्रेनों में चल रही लंबी वेटिंग
बता दें कि 26 तारीख से नवरात्रि शुरू हो रही है जो 5 अक्टूबर तक चलेगी. ऐसे में रेलवे बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की स्लीपर और एसी क्लास में लंबी वेटिंग चल रही है. इसलिए रेलवे अब वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 26 सितंबर से 10 नवंबर तक थर्ड एसी और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाने जा रहा है. इसके अलावा जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस में 27 सितंबर से 11 नवंबर तक एसी थर्ड और स्लीपर क्लास की एक-एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी.
Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर हाईवे 27 सितंबर तक चार घंटे के लिए हर दिन रहेगा बंद, जानें वजह
इन ट्रेनों में लगेगी अतिरिक्त बोगी
बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस में 30 सितंबर से 13 नवंबर तक अतिरिक्त बोगी लगेगी. सुहेलदेव एक्सप्रेस में 24 अक्टूबर से 12 नवंबर तक, लखनऊ चंडीगढ़ सुपरफास्ट में 26 सितंबर से 13 नवंबर तक, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस में 10 अक्टूबर से 11 नवंबर तक स्लीपर की एक, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी में 10 अक्टूबर से 11 नवंबर तक जनरल की तीन, आनंद विहार-नाहरलागून सुपरफास्ट में 13 अक्टूबर से 12 नवंबर तक एसी थर्ड की दो, सरयू यमुना एक्सप्रेस में 26 सितंबर से 11 नवंबर तक और शहीद एक्सप्रेस में 27 सितंबर से 12 नवंबर तक स्लीपर की दो अतिरिक्त बोगियां रेलवे लगाने जा रहा है.
Kashmir Cyclothon: 300 किलोमीटर लंबी साइक्लोथोन आज से शुरू, मुख्य सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)