Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के साथ नरमी का संकेत दिखाया है. उन्होंने विकास के लिए केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच सहयोग को जरूरी बताया. गुरुवार को फारूक अब्दुल्ला जम्मू में मीडिया से बात कर रहे थे.
उन्होंने दोनों सरकारों को नसीहत देते हुए कहा कि संघर्ष में उलझने के बजाय मिलकर काम करना चाहिए. श्रीनगर से एनसी के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी की हालिया टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "उन्हें जो कहना है, कहने दें. उमर अब्दुल्ला लोगों के मुख्यमंत्री हैं."
एनसी प्रमुख ने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि उमर अब्दुल्ला किसी के निर्देश पर काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि हम केंद्र सरकार से लड़ें. एनसी प्रमुख ने राज्य की प्रगति के लिए केंद्र के साथ कामकाजी संबंध बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के रुख को उचित ठहराया. फारूक अब्दुल्ला ने सफाई में कहा, "हम केंद्र के साथ टकराव नहीं चाहते हैं. लड़ाई से हम लोगों के मुद्दों को कैसे हल कर सकते हैं. हम बीजेपी के साथ नहीं हैं. लेकिन जम्मू कश्मीर के विकास के लिए केंद्र सरकार का सहयोग जरूरी है. हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं."
केंद्र सरकार के साथ नरम पड़े फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार प्रति यूटी सरकार के नरम रवैये को उचित ठहराया. फारूक अब्दुल्ला ने पेपर घोटाले में आरोपी बीएसएफ कमांडेंट से जुड़े विवाद पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आरोपी नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, "मुझे किसी मामले में आरोपी होने का नहीं पता था. जब तक क्लीन चिट नहीं मिल जाती, उसे एनसी में शामिल नहीं किया जा सकता."
ये भी पढ़ें-
JKPSI भर्ती घोटाले का आरोपी करनैल सिंह नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल, खड़ा हुआ विवाद