क्या लोकसभा चुनाव से पहले NDA में जाएगी नेशनल कॉन्फ्रेंस? उमर अब्दुल्ला ने साफ किया रुख
Omar Abdullah News: उमर अब्दुल्ला का बयान ऐसे समय में आया जब उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव और संभावित विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ेगी.
Lok Sabha Election 2024: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला ने साफ किया है वो एनडीए में नहीं जा रहे हैं. आज दिन भर से ये चर्चा है कि इंडिया से उन्होंने रास्ता बदल लिया है. लेकिन एबीपी न्यूज से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने अलग होने की खबर को गलत बताया है. दरअसल, उनके पिता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वो लोकसभा चुनाव में अकेले लड़ेंगे. उन्होंने सीट शेयरिंग पर कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अपने बलबूते पर लड़ेगी.
फारूक अब्दुल्ला के बयान के बाद उमर अब्दुल्ला ने कहा, "नेशनल कॉन्फ्रेंस इंडिया एलायंस का हिस्सा थी और आगे भी रहेगी. सीट शेयरिंग के सवाल पर हमारा रुख हमेशा साफ रहा है कि लद्दाख, घाटी की छह सीटें जिसमें राजौरी और पुंछ, जम्मू और उधमपुर शामिल हैं, तीन सीटें इंडिया एलायंस के पास हैं. जिन सीटों पर चर्चा की जाएगी वे सीटें हैं बीजेपी, हम उस स्थिति पर कायम हैं. पार्टी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने जो कहा वह पार्टी के कैडर्स की भावनाएं थीं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ताओं ने इस बात को जरा भी सीक्रेट नहीं रखा है कि वो सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेंगे. लेकिन सच तो ये है कि कभी-कभी बड़े उद्देश्य के लिए, छोटे बलिदान देने पड़ते हैं."
#WATCH | ON NC Chief Farooq Abdullah's statement that NC will contest the elections alone, Former CM and JKNC Vice President Omar Abdullah says, " National Conference was a member of INDIA alliance and we continue to be a member of INDIA alliance. On the seat sharing, we have… pic.twitter.com/m281yFcILM
— ANI (@ANI) February 15, 2024
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "अगर बड़ा उद्देश्य बीजेपी से सीटें जम्मू, उधरमपुर और लद्दाख वापस जीतना है तो ये जरूरी हो जाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सीट शेयरिंग पर चर्चा के लिए कांग्रेक के साथ जाए. हमारे दरवाजे खुले हुए हैं. हमने अभी तक कांग्रेस के साथ (सीट बंटवारे पर) कोई औपचारिक चर्चा नहीं की है लेकिन अनौपचारिक रूप से कुछ बातचीत हुई है. आगे बातचीत की संभावना है. लेकिन मैं साफ कर देता हूं कि इंडिया गठबंधन को लेकर हमारी प्रतिबद्धता बरकार है भले ही कुछ लोग छोड़कर चले गए हों. हम कांग्रेस से अपनी बातचीत जारी रखेंगे."
उमर अब्दुल्ला ने ये भी कहा कि जहां तक एनडीए का सवाल है उन्होंने कहा, "ऐसे नहीं हैं एक ऐसी पार्टी में, जिसमें हमारे पैर कई नावों पर होते हैं, एक बार जब हम दोस्त बना लेते हैं, तो हम उन दोस्तों के साथ बने रहते हैं."
Jammu Kashmir: पहाड़ी वोट बैंक में बीजेपी की सेंधमारी! पूर्व मंत्री मुश्ताक बुखारी पार्टी में शामिल